लातेहार: जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात
Latehar: बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के हेरहंज थाना क्षेत्र के नवादा बोंगादाग एवं हुंडरा गांव में जंगली हाथियों ने शनिवार को जमकर उत्पात मचाया है. यहां पर जंगली हाथियों ने बोंगादाग गांव निवासी रामपाल उरांव एवं करमचंद उराव के खेत में लगे कद्दू टमाटर चना एवं अन्य फसलों को रौंद कर बर्बाद कर दिया. जबकि इसी […]

Latehar: बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के हेरहंज थाना क्षेत्र के नवादा बोंगादाग एवं हुंडरा गांव में जंगली हाथियों ने शनिवार को जमकर उत्पात मचाया है. यहां पर जंगली हाथियों ने बोंगादाग गांव निवासी रामपाल उरांव एवं करमचंद उराव के खेत में लगे कद्दू टमाटर चना एवं अन्य फसलों को रौंद कर बर्बाद कर दिया. जबकि इसी दौरान जंगली हाथियों ने हुंडरा गांव में कौलेश्वर राम के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान टूटी दीवार के मलबे की चपेट मे आने से उनकी दो बच्ची आंशिक रूप से घायल हो गई. उनका इलाज स्थानीय चिकित्सक के द्वारा किया गया.
जंगली हाथियों द्वारा किए गए उत्पात से कालेश्वर राम को लगभग 50 हजार रूपये का आर्थिक नुकसान हुआ है. बोंगादाग गांव निवासी रामपाल उरांव एवं करमचंद उरांव को भी 20 हजार रूपये से अधिक की आर्थिक क्षति हुई है. जंगली हाथियों के उत्पात को देखते हुए प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल देखा जा रहा है. प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से मुआवजे एवं जंगली हाथियों को बेतला वन क्षेत्र में ले जाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें – वायुसेना को मिली राहत भरी खबर, अमेरिकी कंपनी देने जा रही तेजस के लिए पहला इंजन
What's Your Reaction?






