लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर इजरायली एयर फोर्स कहर बन कर टूटी , भारी तबाही, 182 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

Tel Aviv :  इजरायल से बड़ी खबर आयी है. इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह पर सोमवार को भीषण हवाई हमला किया है. दक्षिणी लेबनान में इजरायल के हमले में  कम से कम 182 लोग मारे गये हैं. 700 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इनमें बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं और डॉक्टर शामिल हैं. इजरायली रक्षा […] The post लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर इजरायली एयर फोर्स कहर बन कर टूटी , भारी तबाही, 182 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल appeared first on lagatar.in.

Sep 24, 2024 - 05:30
 0  1
लेबनान में  हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर इजरायली एयर फोर्स कहर बन कर टूटी , भारी तबाही, 182 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

Tel Aviv :  इजरायल से बड़ी खबर आयी है. इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह पर सोमवार को भीषण हवाई हमला किया है. दक्षिणी लेबनान में इजरायल के हमले में  कम से कम 182 लोग मारे गये हैं. 700 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इनमें बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं और डॉक्टर शामिल हैं. इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) के अनुसार सोमवार को दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में हिजबुल्लाह के 300 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया गया.

 इजरायली सेना ने लेबनान में लोगों को अपने घरों और इमारतों को छोड़ने की चेतावनी दी 

इजरायली सेना के अनुसार दक्षिणी लेबनान और बेका घाटी में हमले केंद्रित थे. बयान में दावा किया गया कि आईडीएफ के लड़ाकू विमानों ने हिजबुल्लाह से संबंधित आतंकी ठिकानों पर हमला किया. सुरक्षा बलों के अनुसार यह ऑपरेशन खुफिया विभाग और वायु सेना के साथ पूर्ण समन्वय में किया गया.  इजरायली सेना ने लेबनान में लोगों को तुरंत अपने घरों और इमारतों को छोड़ने की चेतावनी दी है.लेबनानी अधिकारियों ने जानकारी दी कि  उनके देश के लोगों को  80 हजार से अधिक संदिग्ध इजरायली कॉल मिले हैं. उनसे अपने घर खाली करने को कहा गया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने टेलीकॉम कंपनी ओगेरो के प्रमुख इमाद क्रेडीह के हवाले से इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि इस तरह के कॉल तबाही और अराजकता पैदा करने के लिए एक मनोवैज्ञानिक जंग की तरह हैं.

हिज़्बुल्लाह ने रविवार को  उत्तरी इजरायल में 100 से अधिक रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन दागे

हिज़्बुल्लाह ने रविवार को इजरायल पर भीषण हमले किये थे. एक रिपोर्ट के अनुसार, रविवार तड़के हिज्बुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में 100 से अधिक रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन दागे, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. इन हमलों के बाद इजरायली डिफेंस फोर्स ने कहा था कि हिज्बुल्लाह लगातार उनके लोगों पर निशाना बना रहा है. रविवार की सुबह जेजेरेल घाटी में 140 से ज्यादा रॉकेट और ड्रोन दागे जाने की बात कही गयी.  इजराइल के अमियाद और सेफ़ेद क्षेत्रों में अलर्ट एक्टिव होने के बाद, वायु रक्षा बलों ने लेबनान की तरफ से कई रॉकेटों को रोक दिया, जबकि अन्य प्रोजेक्टाइल अमियाद के पास खुले क्षेत्रों में गिरे.

इसके बाद इजरायल ने हाइफा, रमत डेविड एयरपोर्ट, नाजरेथ, अफुला, निचली गलील सहित कई सैन्य ठिकानों के पास अलर्ट जारी किया. आईडीएफ ने एक एक्स पर पोस्ट किया…हिजबुल्लाह का आतंकवाद हमारे नागरिकों को निशाना बना रहा है. हजारों इज़रायलियों ने अपनी रातें शेल्टर होम में छिपकर गुजारी हैं. सायरन रात भर लगातार बज रहे थे.

 

The post लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर इजरायली एयर फोर्स कहर बन कर टूटी , भारी तबाही, 182 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow