शांतिपूर्वक तरीके से मनायें त्योहारः डीसी लातेहार
Latehar: होली, रमजान, ईद, सरहुल एवं अन्य त्योहारों को शान्तिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर उपायुक उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के संयुक्त नेतृत्व में बालूमाथ के प्रखंड कार्यालय के सभागार में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की गई. बैठक में होली रमजान समेत अन्य के त्योहार शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने में संभावित अड़चनों को […]

Latehar: होली, रमजान, ईद, सरहुल एवं अन्य त्योहारों को शान्तिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर उपायुक उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के संयुक्त नेतृत्व में बालूमाथ के प्रखंड कार्यालय के सभागार में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की गई. बैठक में होली रमजान समेत अन्य के त्योहार शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने में संभावित अड़चनों को दूर करने के लिए विस्तृत रूप से कार्य योजना बनाकर उसे दूर करने के हरसंभव प्रयास करने पर बल दिया गया. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा निर्देश का अक्षरशः पालन करते हुए जिले में त्योहार मनाया जाएगा. हुड़दंगियों को किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी.
पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि त्योहारों को शान्ति पूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर कहीं कोई समस्या नहीं है. शराब की दुकानें, पटाखा बेचने वाले दुकानदारों समेत अन्य लोगों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नज़र रहेगी. किसी भी तरीके से सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो पुलिस सख्ती से निपटेगी. इस उच्च स्तरीय बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अजय रजक, बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी, बालूमाथ अंचल अधिकारी विजय कुमार, बीडीओ सोमा उरांव, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, बारियातू, हेरहंज, चंदवा, लातेहार, मनिका के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – AIMPLB ने मोदी सरकार को वक्फ संशोधन बिल को लेकर खबरदार किया, 17 को जंतर-मंतर पर धरना
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






