शुभम संदेश इंपैक्ट : ट्रेनों में अवैध वेंडर व उनसे वसूली करने वाले भेजे जाएंगे जेल : कमांडेंट

Dhanbad : धनबाद में अवैध रेलवे वेंडरों से प्रतिदिन एक लाख वसूली की खबर शुभम संदेश में छपने के बाद आरपीएफ कमांडेंट ने मामले को संज्ञान में लिया है. दो दिनों से अवैध वेंडर्स स्टेशन परिसर से गायब हो गए हैं. वेंडरों से वसूली करने वाला दबंग सोनू कुमार भी नहीं दिखई पड़ रहा है. […]

Jun 25, 2024 - 05:30
 0  3
शुभम संदेश इंपैक्ट : ट्रेनों में अवैध वेंडर व उनसे वसूली करने वाले भेजे जाएंगे जेल : कमांडेंट

Dhanbad : धनबाद में अवैध रेलवे वेंडरों से प्रतिदिन एक लाख वसूली की खबर शुभम संदेश में छपने के बाद आरपीएफ कमांडेंट ने मामले को संज्ञान में लिया है. दो दिनों से अवैध वेंडर्स स्टेशन परिसर से गायब हो गए हैं. वेंडरों से वसूली करने वाला दबंग सोनू कुमार भी नहीं दिखई पड़ रहा है. इधर, आरपीएफ कमांडेंट अनुराग मीणा ने कहा कि धनबाद रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडरों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. ये यात्रियों की सुरक्षा से भी जुड़ा मामला है. इनसे अवैध वसूली करने वालों को भी पकड़ कर जेल भेजने का काम किया जाएगा. ज्ञात हो कि धनबाद स्टेशन से 250 से 300 अवैध वेंडर प्रतिदिन विभिन्न ट्रेनों पर सवार होकर धंधा करते हैं. प्रतिबंध के बावजूद स्टेशन से वेंडरों को ट्रेनों में चढ़ाया जाता है. इसके लिए बाजाब्ता एक गिरोह काम करता है. इस गिरोह का सरगना सोनू कुमार नाम का एक दबंग है. ‘शुभम संदेश’ ने उक्त दबंग की अवैध वेंडरों से प्लेटफार्म पर ही वसूली करते हुए तस्वीर के साथ खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी.

यह भी पढ़ें : धनबाद : कोयला चोरों के खिलाफ सख्ती बरतें थानेदार- एसएसपी II समेत 2 खबरें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow