शेयर बाजार पहले कारोबारी दिन धड़ाम, सेंसेक्स 764 अंक फिसला, टाटा मोटर्स के शेयर 9.29 फीसदी टूटे
LagatarDesk : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. शुरुआत कारोबार में सेंसेक्स 239.16 अंक टूटकर 72,425.31 के लेवल पर खुला. वहीं निफ्टी 58.70 अंक फिसलकर 21,996.50 के स्तर पर शुरू हुआ. लेकिन महज पांच मिनट के कारोबार […]
LagatarDesk : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. शुरुआत कारोबार में सेंसेक्स 239.16 अंक टूटकर 72,425.31 के लेवल पर खुला. वहीं निफ्टी 58.70 अंक फिसलकर 21,996.50 के स्तर पर शुरू हुआ. लेकिन महज पांच मिनट के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम हो गयी. सुबह 10 बजे सेंसेक्स 764.27 अंक या 1.05 फीसदी फिसलकर 71,900 के स्तर पर आ गया. वहीं निफ्टी 221.37 अंक या 1 फीसदी टूटकर 21833.65 के स्तर पर पहुंच गया. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में यानी आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है. जिसका असर शेयर बाजार पर पड़ रहा है.
टाटा मोटर्स और टाटा स्टील आज के टॉप लूजर
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 1472 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं 1026 शेयरों ने लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 183 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बीएसई सेंसेक्स की टॉप 30 शेयरों में केवल तीन शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं 27 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. टाटा मोटर्स के शेयर में सबसे ज्यादा 7.85 फीसगी की गिरावट आयी है. गिरावट के बाद कंपनी के शेयरों की कीमत 964.65 रुपये हो गयी है. वहीं टाटा स्टील के शेयरों में 2.16 फीसदी फिसलकर 158.85 और जेएसडब्लू स्टील के शेयर 2.24 फीसदी गिरकर 834.65 लेवल पर आ गयी है. आज के टॉप गेनर की श्रेणी में एशियन पेंट्स, सनफार्मा और टीसीएस के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स की लिस्ट में टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, जेएसडब्लू स्टील, एसबीआई और एनटीपीसी के शेयर शामिल हैं.
What's Your Reaction?