श्रीजेश की जर्सी नंबर 16 रिटायर, हॉकी इंडिया ने प्लेयर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
NewDelhi : भारतीय हॉकी टीम के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने हाल ही में खेल को अलविदा कह दिया. अब हॉकी इंडिया ने श्रीजेश की जर्सी नंबर 16 को रिटायर करने का फैसला किया है. इसके साथ ही प्रीआर श्रीजेश को बड़ी जिम्मेदारी भी मिली है. उनको जूनियर टीम का कोच बनाया गया है. हॉकी […] The post श्रीजेश की जर्सी नंबर 16 रिटायर, हॉकी इंडिया ने प्लेयर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : भारतीय हॉकी टीम के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने हाल ही में खेल को अलविदा कह दिया. अब हॉकी इंडिया ने श्रीजेश की जर्सी नंबर 16 को रिटायर करने का फैसला किया है. इसके साथ ही प्रीआर श्रीजेश को बड़ी जिम्मेदारी भी मिली है. उनको जूनियर टीम का कोच बनाया गया है. हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने श्रीजेश के सम्मान में आयोजित समारोह में इस बात की घोषणा की. बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. श्रीजेश ने देश को लगातार दूसरा ओलंपिक कांस्य पदक दिलाया. इसके बाद उन्होंने खेल को अलविदा कह दिया था.
STORY | Hockey India retires Sreejesh's No.16 jersey
READ: https://t.co/rE1oNGosEI
VIDEO: "I want to tell you all that this No.16 jersey… we won't see it again (retires). We dedicate this jersey to you (Sreejesh). No one in the senior team will wear the jersey again," says… pic.twitter.com/x6ZnvjqhWT
— Press Trust of India (@PTI_News) August 14, 2024
जूनियर टीम में 16 नंबर जर्सी पहनने के लिए खिलाड़ी तैयार करेंगे श्रीजेश
श्रीजेश के सम्मान समारोह में भोला नाथ सिंह ने कहा कि आप श्रीजेश की जर्सी नंबर 16 दोबारा नहीं देखेंगे. सीनियर टीम में कोई भी यह जर्सी नहीं पहनेगा. हॉकी इंडिया यह जर्सी श्रीजेश समर्पित करता है. हॉकी इंडिया ने श्रीजेश के सम्मान में उनके 16 नंबर जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है. भोलानाथ सिंह ने यह भी घोषणा की कि श्रीजेश अब जूनियर टीम के कोच होंगे. उन्होंने कहा कि 16 नंबर की जर्सी सीनियर टीम के लिए रिटायर की गयी है, जूनियर टीम के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि श्रीजेश जूनियर टीम में अपने जैसे किसी खिलाड़ी को तैयार करेगा जो 16 नंबर की जर्सी पहनेगा.
The post श्रीजेश की जर्सी नंबर 16 रिटायर, हॉकी इंडिया ने प्लेयर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?