संसद का शीतकालीन सत्र : आज फिर अडानी-सोरोस मुद्दे पर हंगामा, लोकसभा- राज्यसभा स्थगित

NewDelhi :  संसद का शीतकालीन सत्र हंगामे के कारण लगातार बाधित हो रहा है.  लोकसभा में आज मंगलवार को भी प्रश्नकाल की कार्यवाही हंगामे के कारण नहीं चल पायी. लोकसभा में मर्चेंट शिपिंग बिल पेश होने के बाद जोरदार हंगामा  शुरू हो गया. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने  कांग्रेस पर हमलावर होते हुए  कहा कि […]

Dec 10, 2024 - 17:30
 0  1
संसद का शीतकालीन सत्र : आज  फिर अडानी-सोरोस मुद्दे पर हंगामा, लोकसभा- राज्यसभा स्थगित

NewDelhi :  संसद का शीतकालीन सत्र हंगामे के कारण लगातार बाधित हो रहा है.  लोकसभा में आज मंगलवार को भी प्रश्नकाल की कार्यवाही हंगामे के कारण नहीं चल पायी. लोकसभा में मर्चेंट शिपिंग बिल पेश होने के बाद जोरदार हंगामा  शुरू हो गया. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने  कांग्रेस पर हमलावर होते हुए  कहा कि चार दिन से सदन नहीं चलने दे रहे. कांग्रेस संसद के नियम नहीं मानती.  वे सदन में झोला लेकर के आते हैं. संसद की गरिमा को ठेस पहुंची है, इसके लिए इन्हें माफी मांगनी चाहिए. ये सदन नहीं चलने देना चाहते. संसदीय कार्य मंत्री के बयान पर हंगामा हो गया. हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही बुधवार, 11 दिसंबर की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.  इसेक बाद विपक्ष ने अडानी मुद्दे पर संसद परिसर में प्रदर्शन किया.

ओम बिरला ने सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने की अपील की

इससे पहले स्पीकर ओम बिरला ने सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने की अपील की. कहा कि यदि कोई समस्या है तो प्रश्नकाल के बाद उठायें. इसके बाद स्पीकर द्वारा प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू करते ही सदन में विपक्ष ने अडानी-सोरोस  मुद्दे पर हंगामा शुरू हो गया. इससे पहले लोकसभा स्पीकर ने सदस्यों को संसदीय परंपरा का पालन करने की नसीहत दी है. कहा कि प्रदर्शन करें, लेकिन गरिमा के साथ. पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से प्रदर्शन किया जा रहा है, वह ठीक नहीं. विपक्ष के बड़े नेता भी ठीक व्यवहार नहीं कर रहे हैं. स्पीकर का बात पर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया, स्पीकर से कहा कि आपने सत्ता पक्ष का जिक्र नहीं किया. हंगामा नहीं थमते देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

राज्यसभा सोरोस मुद्दे पर हंगामे के कारण दिनभर के लिए स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे के कारण आज भी नहीं चल सकी. राज्यसभा सोरोस मुद्दे पर हंगामे के कारण दिनभर के लिए स्थगित हो गयी . सभापति जगदीप धनखड़ ने हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 11 दिसंबर को 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर इससे पहले  सभापति जगदीप धनखड़ ने लिस्टेड बिजनेस लेने के बाद जनियम 267 के तहत नोटिस मिलने की बात कहते हुए संजय सिंह का नाम लिया, तो हंगामा शुरू हो गया. संजय सिंह ने सभापति से कहा, दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर मेरा नोटिस है. इसके साथ ही हंगामा शुरू हो गया. सभापति ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी.

किरेन रिजिजू ने कहा, संसद चलाना है तो राहुल गांधी को समझायें

संसद में हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि संसद चलाना है तो राहुल गांधी को समझायें. बता दें कि किरेन रिजिजू संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले राहुल गांधी पर हमलावर हुए थे. तंज करते हुए कहा था कि वे (राहुल) यहां तमाशा करते हैं, फिर छुट्टियां मनाने विदेश चले जाते हैं. कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी सदन में बहस और चर्चा चाहती है. केवल राहुल गांधी ही संसदीय की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेना चाहते. कहा कि शायद राहुल गांधी संसदीय लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखते. रिजिजू ने कहा कि हर सांसद को अपने क्षेत्र की चिंता है लेकिन राहुल गांधी को कोई चिंता नहीं है.

जॉर्ज सोरोस पर स्पष्टीकरण क्यों नहीं दे रही कांग्रेस : गिरिराज  

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमंला बोला. कहा कि वे लोग जॉर्ज सोरोस पर स्पष्टीकरण क्यों नहीं दे रहे हैं. गिरिराज ने विपक्ष पर संसद नहीं चलने देने का आरोप लगाया. कहा कि वे सदन के बाहर अराजकता फैला रहे हैं.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow