सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का नेटवर्थ 82 प्रतिशत बढ़ा, पीएसई समिट में बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
नौ साल पहले इन केंद्र सरकार की कंपनियों का नेटवर्थ 9.5 लाख करोड़ रुपये था जो कि अब बढ़ कर 17.33 लाख करोड़ रुपये हो गया है. NewDelhi : वित्त वर्ष 2013-14 के मुकाबले वर्ष 2022-23 तक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का नेटवर्थ 82 प्रतिशत बढ़ा है. नौ साल पहले इन केंद्र सरकार […] The post सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का नेटवर्थ 82 प्रतिशत बढ़ा, पीएसई समिट में बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी appeared first on lagatar.in.
नौ साल पहले इन केंद्र सरकार की कंपनियों का नेटवर्थ 9.5 लाख करोड़ रुपये था जो कि अब बढ़ कर 17.33 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
NewDelhi : वित्त वर्ष 2013-14 के मुकाबले वर्ष 2022-23 तक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का नेटवर्थ 82 प्रतिशत बढ़ा है. नौ साल पहले इन केंद्र सरकार की कंपनियों का नेटवर्थ 9.5 लाख करोड़ रुपये था जो कि अब बढ़ कर 17.33 लाख करोड़ रुपये हो गया है. केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को इस जानकारी को साझा किया. श्री पुरी ने इसे मोदी सरकार के पिछले नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धि करार दिया.
India’s growth story shines brighter than ever. Under PM @narendramodi‘s leadership, the total market cap of 81 Public Sector Enterprises has surged by an impressive 225%. Minister Hardeep Singh Puri emphasizes the rise of India’s economic powerhouse. #IndiaRising #EconomicGrowth… pic.twitter.com/DHZJSACjUn
— DD News (@DDNewslive) November 14, 2024
हरदीप सिंह CII के पीएसई समिट को संबोधित कर रहे थे
हरदीप सिंह पुरी भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के पीएसई समिट को संबोधित कर रहे थे. कहा कि एक्साइज ड्यूटी, अन्य टैक्स और लाभांश के माध्यम से राष्ट्रीय खजाने में सीपीएसई का योगदान दोगुना से अधिक हो गया है. साल 2013-14 में यह 2.20 लाख करोड़ रुपये था. यह साल 2022-23 में बढ़कर 4.58 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
पुरी ने जानकारी दी कि इस दौरान सीपीएसई का मुनाफे में भारी उछाल आया है. यह वित्त वर्ष 2013-14 में 1.29 लाख करोड़ रुपये था. नौ साल बाद 2022-23 में यह बढ़कर 2.41 लाख करोड़ रुपये हो गया है. आलोच्य अवधि में सभी 81 लिस्टेड सरकारी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 225 फीसदी बढ़ने की बात उन्होंने कही.
केंद्रीय मंत्री ने भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए एक विजन की रूपरेखा प्रस्तुत की
मंत्री ने पिछले दशक में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के मजबूत प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका योगदान भारत की आर्थिक स्थिरता और प्रगति में अभिन्न रहा है. जब हम भविष्य की ओर नजर डालते हैं तो आगामी कुछ साल भारत की उड़ान के लिए आधार तैयार करने में महत्वपूर्ण होंगे. केंद्रीय मंत्री ने पीएसई समिट में भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए एक विजन की रूपरेखा प्रस्तुत की. उन्होंने तीन प्रमुख सिद्धांतों, उपलब्धता, सामर्थ्य और स्थिरता पर जोर दिया
The post सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का नेटवर्थ 82 प्रतिशत बढ़ा, पीएसई समिट में बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?