साहिबगंज : पीएम मोदी ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया- राजनाथ
खराब मौसम में नहीं उतर सका रक्षामंत्री का हेलीकॉप्टर, सभा को मोबाइल से किया संबोधित Sahibganj : राजमहल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी के समर्थन में सोमवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की उधवा प्रखंड मुख्यालय के श्रीधर फुटबॉल में चुनावी सभा होने वाली थी. लेकिन, खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर नहीं उतर […]
खराब मौसम में नहीं उतर सका रक्षामंत्री का हेलीकॉप्टर, सभा को मोबाइल से किया संबोधित
Sahibganj : राजमहल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी के समर्थन में सोमवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की उधवा प्रखंड मुख्यालय के श्रीधर फुटबॉल में चुनावी सभा होने वाली थी. लेकिन, खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर नहीं उतर सका. अंत में राजनाथ सिंह ने अपने मोबाइल फोन से सभा को संबोधित किया. कहा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने करीब 25 करोड़ लोगों को गरीबी से ऊपर उठाया. उन्हें संपन्न बनाया. पीएम मोदी ने आदिवासियों, गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की और उसका लाभ भी उन्हें दिलाया है. केंद्र सरकार ने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.
इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्षी नेता जनता को बरगला रहे हैं. मोदी सरकार किसी भी हाल में आरक्षण को समाप्त नहीं होने देगी. उन्होंने लोगों से राजमहल से भाजपा को विजयी बनाने की अपील की. साथ सभा में नहीं आ पाने के लिए क्षमा भी मांगी. कहा कि ताला मरांडी की जीत के बाद जनता का अभिनंदन करने वह जरूर आएंगे. इससे पूर्व सभा को विधानभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, राजमहल के भाजपा विधायक अनंत ओझा, किसान मोर्चा के मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव सहित अन्य क्षेत्रीय नेताओं ने संबोधित किया.
यह भी पढ़ें : जामताड़ा : कल्पना सोरेन दूसरे नंबर की बहू, हम हैं एक नंबर बहू : सीता सोरेन
What's Your Reaction?