सुनीता विलियम्स की वापसी का सफर शुरू, बुधवार सुबह 3.30 बजे धरती पर लैंड करेगा ड्रैगन स्पेशक्राफ्ट

LagatarDesk :  भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स आज मंगलवार को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से पृथ्वी पर वापसी करने वाली हैं. उनके साथ नासा एस्ट्रोनॉट्स  निक हेग, बुच विल्मोर और एलेक्जेंडर गोरबुनोव भी हैं. क्रू-9 और उनका स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान स्पेस स्टेशन से निकल रहा है और पृथ्वी की ओर अपनी यात्रा […]

Mar 18, 2025 - 17:30
 0  1
सुनीता विलियम्स की वापसी का सफर शुरू, बुधवार सुबह 3.30 बजे धरती पर लैंड करेगा ड्रैगन स्पेशक्राफ्ट

LagatarDesk :  भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स आज मंगलवार को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से पृथ्वी पर वापसी करने वाली हैं. उनके साथ नासा एस्ट्रोनॉट्स  निक हेग, बुच विल्मोर और एलेक्जेंडर गोरबुनोव भी हैं.

क्रू-9 और उनका स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान स्पेस स्टेशन से निकल रहा है और पृथ्वी की ओर अपनी यात्रा शुरू कर रहा है. आज 18 मार्च को दोपहर एक बजकर 05 मिनट पर यान को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अलग यानी अनडॉक किया जायेगा.

नासा की जानकारी के मुताबिक,  क्रू-9 और उनका अंतरिक्ष यान बुधवार सुबह 3.30 बजे लैंड करेगा. अंतरिक्ष यात्रियों की लैंडिंग फ्लोरिडा के तट पर होगी. लेकिन अगर मौसम सही नहीं रहा तो लैंडिग कहीं और भी हो सकती है.

एस्ट्रोनॉट्स की नौ महीने की यात्रा होगी खत्म 

इससे पहले नासा ने अपने एक्स पर एक और पोस्ट शेयर किया था. जिसमें लिखा था कि नासा एस्ट्रोनॉट्स  निक हेग, सुनीता विलियम्मस बुच विल्मोर और एलेक्जेंडर गोरबुनोव क्रू-9 के साथ स्पेस स्टेशन से लौटने की तैयारी कर रहे हैं. सभी अपना सामान पैक कर रहे हैं और हैच (यान) का ढक्कन बंद कर रहे हैं. एस्ट्रोनॉट्स की वापसी के बाद अंतरिक्ष में नौ महीने की यात्रा खत्म होगी. हालांकि यह यात्रा सिर्फ आठ दिनों की थी. लेकिन सभी पिछले साल जून महीने से अंतरिक्ष में फंसे थे.

5 जून 2024 को धरती से रवाना हुआ था स्टारलाइनर 

 

 

सुनीता विलियम्स और विल्मोर 5 जून, 2024 को धरती से रवाना हुए थे और वो आठ दिनों के लिए ही आईएसएस पर रुकने वाले थे. हालांकि, कुछ समय बाद इंजीनियरों को पता चला कि स्टारलाइनर में हीलियम लीक हो रहा है. साथ ही प्रोपल्शन सिस्टम में भी खराबी है. जिसकी वजह से यान आईएसएस में फंस गयी और पृथ्वी पर लौट नहीं पायी.

अगस्त में नासा ने देरी को स्वीकार किया और 2025 की शुरुआत में निर्धारित स्पेसएक्स मिशन के जरिए वैकल्पिक वापसी का प्लान बनाना शुरू किया. सितंबर में स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्रियों के बिना पृथ्वी पर वापस लौटा, जिससे अन्य अंतरिक्ष यान के लिए डॉकिंग पोर्ट खाली हो गया.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow