एनडीए गठबंधन दो तिहाई से अधिक सीटों पर बड़ी जीत होगी : प्रतुल
Ranchi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आज मारू टावर स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि पहले चरण के 43 सीटों में एनडीए गठबंधन दो तिहाई से अधिक सीटों पर बड़़ी जीत प्राप्त करेगा. प्रतुल ने कहा कि इस चुनाव के दौरान पूरे क्षेत्र में जनता में उत्साह था, शहर […] The post एनडीए गठबंधन दो तिहाई से अधिक सीटों पर बड़ी जीत होगी : प्रतुल appeared first on lagatar.in.
Ranchi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आज मारू टावर स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि पहले चरण के 43 सीटों में एनडीए गठबंधन दो तिहाई से अधिक सीटों पर बड़़ी जीत प्राप्त करेगा. प्रतुल ने कहा कि इस चुनाव के दौरान पूरे क्षेत्र में जनता में उत्साह था, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लोग परिवर्तन के नाम पर वोट देते दिखें. प्रतुल ने कहा कि जिस तरीके के रुझान मिल रहे हैं, उससे यह स्पष्ट है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अपनी अनेक परंपरागत सीटों पर भी हारने की ओर अग्रसर है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार जो वोटों का प्रतिशत बढ़़ने की प्रबल संभावना है, यह परिवर्तन का सूचक है. उन्होंने कहा कि रांची और हटिया के गठबंधन प्रत्याशियों के खिलाफ शिकायतें मिली थी कि वह मतदान केंद्र के अंदर भी मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे, इसकी शिकायत भी चुनाव आयोग में की गई. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग, सुरक्षा कर्मी, पुलिस प्रशासन का शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए साधुवाद करती है, चुनाव आयोग ने बहुत ही बेहतर व्यवस्था में चुनाव कराया, कई अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. जो अत्यंत प्रशंसनीय है, बूथों में भी उत्तम व्यवस्था देखने को मिले. प्रतुल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गण पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने भी मतदान कर इस परिवर्तन की लहर में अपनी भागीदारी निभाई.
इसे भी पढ़ें –झारखंड में पहला चरण में 64.86% हुआ मतदान, शहरी क्षेत्र में कम पड़े वोट – के. रवि कुमार
The post एनडीए गठबंधन दो तिहाई से अधिक सीटों पर बड़ी जीत होगी : प्रतुल appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?