हरियाणा में हार पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर हल्ला बोला, कहा, यह तंत्र की जीत है, लोकतंत्र की नहीं…
NewDelhi : : हरियाणा में सभी अनुमानों से इतर Exit Poll को झुठलाते हुए भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाई है. पार्टी राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. 10 साल बाद वापसी की आस में बैठी कांग्रेस को निराशा हाथ लगी है..कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर हल्ला बोलते हुए […] The post हरियाणा में हार पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर हल्ला बोला, कहा, यह तंत्र की जीत है, लोकतंत्र की नहीं… appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : : हरियाणा में सभी अनुमानों से इतर Exit Poll को झुठलाते हुए भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाई है. पार्टी राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. 10 साल बाद वापसी की आस में बैठी कांग्रेस को निराशा हाथ लगी है..कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर हल्ला बोलते हुए कहा कि ये तंत्र की जीत है, लोकतंत्र की नहीं. पार्टी नतीजों को स्वीकार नहीं करेगी. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि हरियाणा के नतीजे बहुत अप्रत्याशित हैं, इसे हम स्वीकार नहीं कर सकते. कई जिलों से गंभीर शिकायत आयी है. पवन खेड़ा ने कहा कि नतीजे चौंकाने वाले हैं और जमीनी स्तर पर हमने जो देखा, उसके बिल्कुल विपरीत हैं. हमें अपने कार्यकर्ताओं से मतगणना से संबंधित शिकायतें मिल रही हैं. जल्द ही हम औपचारिक शिकायत दर्ज करायेंगे.
EC dismisses unfounded allegations by Shri Jairam Ramesh regarding slowdown in updating results of #HaryanaElection2024.
Approx. 25 rounds across all constituencies are being updated every 5 mts. Counting is being done as per statutory provisions
Read: https://t.co/HPel2wQgcI
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 8, 2024
#WATCH | Delhi: On the Congress party’s performance in Haryana, party MP Jairam Ramesh says, “…Whatever analysis we have to do about Haryana, we will definitely do it. But first of all, we have to send the complaints that are coming from different districts to the Election… pic.twitter.com/kh1AsZ2YYX
— ANI (@ANI) October 8, 2024
#WATCH | Rohtak, Haryana: Former CM and Congress leader Bhupinder Singh Hooda says, “We have lost many seats by a small margin. We have received complaints from many places and we will meet the Election Commission. The result is surprising for us…” pic.twitter.com/6g7yRa2MlF
— ANI (@ANI) October 8, 2024
हमसे कहां गलती हुई, इसका विश्लेषण भी होगा
जयराम रमेश ने कहा कि हम एक या दो दिन में हम चुनाव आयोग के पास जाएंगे और औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे. आरोप लगाया कि स्थानीय अधिकारियों पर दबाव था. कई सीटें ऐसी हैं जहां हम हार ही नहीं सकते, लेकिन वहां भी हम हारे हैं. नतीजे भावनाओं के खिलाफ हैं. जयराम ने कहा कि हिसार, पानीपत और महेंद्रगढ़ समेत चार जिलों में मतगणना प्रक्रिया बाधित हुई है. 12-14 सीटों पर गंभीर सवाल उठ गया है. हरियाणा रिजल्ट को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने भी कहा कि यहां तंत्र जीत गया, लोकतंत्र हार गया.
आयोग ने कांग्रेस के आरोप नकारे, पत्र लिखकर जवाब दिया
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के आरोपों पर चुनाव आयोग ने पत्र लिखकर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 25 राउंड की मतगणना हर पांच मिनट में अपडेट की जा रही है, जो मतगणना प्रक्रिया के तेजी को दर्शाती है. ऐसे में आयोग गैर-जिम्मेदाराना, निराधार और बिना सोचे-समझे गलत बयानी करने के आपके आरोपों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है. उन्होंने कहा, हरियाणा चुनाव के नतीजों को अपडेट करने में देरी के उनके बेबुनियाद आरोप को साबित करने के लिए रिकॉर्ड पर कुछ भी नहीं है. आपके ज्ञापन में हरियाणा या जम्मू-कश्मीर के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में देरी के बारे में भी कोई तथ्य नहीं है. आयोग ने कहा कि निर्धारित मतगणना केंद्रों पर नियमों के तहत मतगणना की जा रही है. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में पूरी मतगणना प्रक्रिया नियमों के अनुसार, उम्मीदवारों, पर्यवेक्षकों और माइक्रो-पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हो रही है.
The post हरियाणा में हार पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर हल्ला बोला, कहा, यह तंत्र की जीत है, लोकतंत्र की नहीं… appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?