अडानी ग्रुप बैकफुट पर, तेलंगाना सरकार ने 100 करोड़ ठुकराये, आंध्र सरकार कॉन्ट्रैक्ट की समीक्षा करेगी…

NewDelhi : गौतम अडानी की परेशानी विदेश के बाद अब देश में भी बढ़ने लगी है. न्यूज एजेसी रॉयटर्स की रिपोर्ट कहती है कि आंध्र प्रदेश सरकार अडानी ग्रुप से जुड़े एक पावर सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट की समीक्षा में जुट गयी है. वह इसे रद्द करने की संभावना का आकलन कर रही है. उधर तेलंगाना से […]

Nov 27, 2024 - 05:30
 0  3
अडानी ग्रुप बैकफुट पर,  तेलंगाना सरकार ने 100 करोड़ ठुकराये, आंध्र सरकार कॉन्ट्रैक्ट की समीक्षा करेगी…

NewDelhi : गौतम अडानी की परेशानी विदेश के बाद अब देश में भी बढ़ने लगी है. न्यूज एजेसी रॉयटर्स की रिपोर्ट कहती है कि आंध्र प्रदेश सरकार अडानी ग्रुप से जुड़े एक पावर सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट की समीक्षा में जुट गयी है. वह इसे रद्द करने की संभावना का आकलन कर रही है. उधर तेलंगाना से खबर आ रही है कि रेवंत रेड्डी सरकार भी अडानी ग्रुप के 100 करोड़ रुपये के डोनेशन को ठुकराने की सोच रही है. बता दें कि अडानी ग्रुप ने यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी के लिए यह डोनेशन दिया था. अडानी ग्रुप के शेयरों में सोमवार को गिरावट के बाद मंगलवार को भी ग्रुप के शेयरों में गिरावट(छहफीसदी) आयी.

 अडानी सहित सात अन्य  पर भारतीय अधिकारियों को $265 मिलियन की रिश्वत देने का आरोप

मामला यह है कि अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी सहित सात अन्य लोगों पर भारतीय अधिकारियों को $265 मिलियन की रिश्वत देने का आरोप लगाया है. ओडिशा, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सोलर पावर सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट्स पाने के लिए रिश्वत 2021-2022 के बीच दी गयी थी. $228 मिलियन की रिश्वत सिर्फ आंध्र प्रदेश के एक सरकारी अधिकारी को पहुंचाई थी. हालांकि अडानी ग्रुप ने इन सभी आरोपों को आधारहीन करार देते हुए इनका खंडन किया है.

अडानी ग्रुप के साथ यह कॉन्ट्रैक्ट वाईएसआर कांग्रेस  सरकार ने किया था.

जहां तक आंध्र प्रदेश की बात है तो आंध्र के वित्त मंत्री पी केशव ने साफ कहा है कि राज्य सरकार पिछली सरकार की सभी फाइलों को खंगाल रही है. यह भी कहा कि हमारी सरकार इस कॉन्ट्रैक्ट(अडानी ग्रुप) को कैंसिल करने की संभावना पर भी मंथन कर रही है. जान लें कि अडानी ग्रुप के साथ यह कॉन्ट्रैक्ट वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की पिछली सरकार ने किया था. हालांकि वाईएसआर कांग्रेस ने कहा है कि कॉन्ट्रैक्ट में कुछ भी गलत नहीं है.इस बारे में अडानी ग्रुप ने चुप्पी साध ली है.

अडानी ग्रुप के 100 करोड़ रुपये के डोनेशन को ठुकरा दिया गया है.

तेलंगाना सरकार की ओर से खबर आ रही है कि अडानी ग्रुप के 100 करोड़ रुपये के डोनेशन को ठुकरा दिया गया है. अडानी ग्रुप ने यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी के लिए यह डोनेशन देने की घोषणा की थी. तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी के अनुसार कई कंपनियों ने यूनिवर्सिटी को फंड दिया है. अडानी ग्रुप भी इसमे शामिल है. खबरों के अनुसार राज्य सरकार ने अडानी ग्रुप को एक पत्र लिखकर कहा है कि वह 100 करोड़ रुपये का डोनेशन स्वीकार नहीं कर सकती.

अडानी ग्रुप के शेयरों लगातार दूसरे दिन भी गिरे 

अडानी ग्रुप के शेयरों लगातार दूसरे दिन भी गिरे हैं अडानी ग्रीन एनर्जी में सबसे ज्यादा छह फीसदी गिरावट, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडानी टोटल गैस के शेयरों में दो फीसदी गिरावट दर्ज की गयी है. इसके अलावा अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, अडानी पावर और अडानी विल्मर में एक से दो फीसदी गिरावट की सूचना है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow