अदानी मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा, स्थगित, संसद परिसर में विपक्ष का विरोध प्रदर्शन…
NewDelhi : लोकसभा में आज सोमवार को भी अदानी मुद्दे पर भारी हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित अन्य विपक्षी सांसदों ने लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही अदानी को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जिस वजह से ओम बिरला ने कार्यवाही स्थगित कर दी. इससे पहले संसद परिसर में अडानी मामले को लेकर […]
NewDelhi : लोकसभा में आज सोमवार को भी अदानी मुद्दे पर भारी हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित अन्य विपक्षी सांसदों ने लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही अदानी को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जिस वजह से ओम बिरला ने कार्यवाही स्थगित कर दी. इससे पहले संसद परिसर में अडानी मामले को लेकर विपक्षी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें राहुल गांधी, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित अन्य शामिल हुए
अडानी महाघोटाला और मणिपुर के चिंताजनक हालात पर मोदी सरकार की खामोशी को लेकर INDIA गठबंधन के नेताओं ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
नई दिल्ली pic.twitter.com/cmWwPie0YF
— Congress (@INCIndia) December 9, 2024
VIDEO | “This (adjournment of House) is not because of us… we are coming here to have a discussion in Parliament. I have never seen such a picture… the government didn’t want to have a discussion in Parliament. Government didn’t want to run the Parliament. The government is… pic.twitter.com/qJ8k3ArSHn
— Press Trust of India (@PTI_News) December 9, 2024
VIDEO | “Adani issue will be there till the time PM Modi and Union Minister Amit Shah are in power because they work for Adani and his benefit. So, we will continue to raise this issue,” says Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut (@rautsanjay61) on Adani issue.
(Full video… pic.twitter.com/Cds0wSvQWk
— Press Trust of India (@PTI_News) December 9, 2024
प्रदर्शन से टीएमसी और एसपी के सांसदों ने दूरी बनाये रखी
.हालांकि इस विरोध प्रदर्शन से टीएमसी और एसपी के सांसदों ने दूरी बनाये रखी. शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत आरोप लगाया कि मोदी सरकार अदानी के लिए काम कर रही है. कहा कि जब तक भाजपा सत्ता में है, तब तक अदानी का मुद्दा उठाया जायेगा. सरकार जनता के लिए नहीं अदानी के लिए काम कर रही है. हम इसीलिए संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
सरकार संसद नहीं चलाना चाहती
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, यह (सदन का स्थगन) हमारी वजह से नहीं है. हम यहां संसद में चर्चा के लिए आ रहे हैं. मैंने ऐसी तस्वीर कभी नहीं देखी. सरकार संसद में चर्चा नहीं करना चाहती थी. सरकार संसद नहीं चलाना चाहती थी. सरकार संसद को बाधित कर रही है. कहा कि सुबह संसदीय कार्य मंत्री भड़काऊ बयान जारी कर रहे हैं.
What's Your Reaction?