अमित शाह ने कहा, विपक्ष को जो कहना है, कहे, मोदी सरकार पूरे 5 साल चलेगी…

केंद्रीय गृह मंत्री  ने रविवार को चंडीगढ़ में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बने 24×7 जल आपूर्ति परियोजना का लोकार्पण किया Chandigarh : विपक्ष के जो नेता कहते हैं कि पांच साल सरकार नहीं चलने वाली, उनसे मैं कह देना चाहता हूं कि मोदी सरकार पूरे 5 साल चलेगी. कहा कि भाजपा ने 2024 के […] The post अमित शाह ने कहा, विपक्ष को जो कहना है, कहे, मोदी सरकार पूरे 5 साल चलेगी… appeared first on lagatar.in.

Aug 5, 2024 - 05:30
 0  3
अमित शाह ने कहा, विपक्ष को जो कहना है, कहे, मोदी सरकार पूरे 5 साल चलेगी…

केंद्रीय गृह मंत्री  ने रविवार को चंडीगढ़ में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बने 24×7 जल आपूर्ति परियोजना का लोकार्पण किया

Chandigarh : विपक्ष के जो नेता कहते हैं कि पांच साल सरकार नहीं चलने वाली, उनसे मैं कह देना चाहता हूं कि मोदी सरकार पूरे 5 साल चलेगी. कहा कि भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को तीन चुनाव में मिली सीटों से भी अधिक सीट जीतीं हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को चंडीगढ़ में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बने 24×7 जल आपूर्ति परियोजना का लोकार्पण करते हुए यह बात कही. इस क्रम में उन्होंने विपक्ष पर जमकर हल्ला बोला.

2029 में फिर एनडीए की ही सरकार सत्ता में आयेगी

शाह  ने कहा कि विपक्ष को जो कहना है, कहने दीजिए 2029 में फिर एनडीए की ही सरकार सत्ता में आयेगी. शाह ने पिछले 10 साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, पीएम मोदी ने सर्जिकल स्टाइक(पाकिस्तान) और एयर स्टाइक किया. कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया गया. देश की जनता ने मोदी जी के काम पर भरोसा किया है. आगे भी भरोसा करेंगे.

24×7 जल आपूर्ति परियोजना  महत्वपूर्ण कार्यक्रम 

शाह ने 24×7 जल आपूर्ति परियोजना को  लेकर कहा,  यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. पानी बहुत महत्वपूर्ण है, इसके बिना हमारा अस्तित्व नहीं रह सकता. जब यह स्पष्ट नहीं होता तो हमें बहुत सारी बीमारियां हो जाती हैं. इस पूरे क्षेत्र में लोगों के लिए इसके जरिए फिल्टर से साफ किये गये पानी की 24X7 आपूर्ति की जायेगी. यह समय की कसौटी पर खरा उतरेगा. इसका फायदा 1 लाख से ज्यादा लोगों को होगा.

दो जलाशयों से 24X7 जलापूर्ति होगी

दो जलाशयों से 24X7 जलापूर्ति होगी. 7 साल से भी कम समय में 15 करोड़ घरों तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की गयी है. जल जीवन मिशन की शुरुआत के बाद से डायरिया से होने वाली मौतों में 3 लाख की कमी आयी है. अपने तीसरे कार्यकाल के अंत तक वह देश के प्रत्येक घर में जल आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे. अब तक लगभग 1,000 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं.

कांग्रेस नेता को पुलिस ने किया घर में  नजरबंद 

गृहमंत्री अमित शाह के चंडीगढ़ दौरे को लेकर पुलिस ने युवा कांग्रेस के नेता आशीष गजनवी को हिरासत में लिय. गजनवी के अनुसार सुबह 6.30 बजे पुलिस उनके घर आयी और साथ चलने का आदेश दिया, लेकिन वह नहीं गये. इस पर पुलिस उनके घर पर जम गय उन्हें घर से बाहर नहीं जाने दिया.

बता दें कि गजनवी और उनकी टीम समय-समय पर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते रहे हैं. पुलिस ने इसी अंदेशे से गजनबी को उनके घर में नजरबंद कर दिया.

The post अमित शाह ने कहा, विपक्ष को जो कहना है, कहे, मोदी सरकार पूरे 5 साल चलेगी… appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow