अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 205 भारतीय प्रवासियों को सेना के विमान से भारत भेजे जाने की खबर
Washington/ NewDelhi : खबर है कि अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 205 भारतीय प्रवासियों के जत्थे को अमेरिकी सेना के विमान C-147 से भारत भेजा जा रहा है. बता दें कि राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे प्रवासियों को लेकर सख्त […]
Washington/ NewDelhi : खबर है कि अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 205 भारतीय प्रवासियों के जत्थे को अमेरिकी सेना के विमान C-147 से भारत भेजा जा रहा है. बता दें कि राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे प्रवासियों को लेकर सख्त रवैया अपना रखा है. ट्रंप सरकार लगातार अवैध प्रवासियों की शिनाख्त कर उन्हें डिपोर्ट कर रही है. कहा जा रहा है कि अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 205 प्रवासियों के जत्थे को अमेरिकी मिलिट्री प्लेन से भारत लाया जा रहा है.
On reports that Trump administration deporting migrants to India via military aircraft, US embassy spokesperson says, “The United States is vigorously enforcing its border, tightening immigration laws, and removing illegal migrants. These actions send a clear message: illegal… pic.twitter.com/tr0ye2Fvpm
— ANI (@ANI) February 4, 2025
सैन एंटोनियो से सेना का विमान ने उड़ान भरी
सूत्रों के अनुसार अमेरिका के सैन एंटोनियो से सेना का विमान उड़ान भर चुका है. बताया जाता है कि इस विमान में 205 अवैध भारतीय प्रवासी हैं भारतीय प्रवासियों को लेकर आ रहा अमेरिकी विमान के बारे में कहा जा रहा है कि यह अमृतसर में उतर सकता है. हालांकि, अभी इस खबर की पुष्टि नहीं की गयी है. पिछले सप्ताह ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया कि भारत और अमेरिका ने ऐसे लगभग 18,000 अवैध रूप से रह रहे अमेरिका में रह रहे भारतीयों की शिनाख्त की है.
ट्रंप प्रशासन ने ग्वाटेमाला, पेरू और होंडूरास के अवैध प्रवासियों को वापस भेजा
जान लें कि ट्रंप प्रशासन ने इससे पूर्व ग्वाटेमाला, पेरू और होंडूरास के अवैध प्रवासियों को वापस भेज दिया है. सूत्रों की मानें तो अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) ने टेक्सास के अल पासो और कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में हिरासत में रखे गये 5,000 से अधिक अवैध अप्रवासियों को भी उनके देशों में भेजने की शुरुआत कर दी है. प्यू रिसर्च सेंटर के आंकड़ों पर नजर डालें तो अमेरिका में लगभग 7.25 लाख अवैध भारतीय अप्रवासी रहते हैं. अवैध प्रवासियों के मामले में पहले स्थान पर मेक्सिको और दूसरे पर अल सल्वाडोर है. पिछले हफ्ते अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने अवैध प्रवासियों से जुड़ी समस्या को लेकर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की थी
निर्वासन उड़ान के बारे में ‘मैं कोई विवरण साझा नहीं कर सकता
अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि निर्वासन उड़ान के बारे में ‘मैं कोई विवरण साझा नहीं कर सकता हूं, लेकिन मैं रिकॉर्ड पर कह सकता हूं कि अमेरिका अपनी सीमा को सख्ती से लागू कर रहा है, आव्रजन कानूनों को सख्त कर रहा है और अवैध प्रवासियों को हटा रहा है. इन कार्रवाइयों का साफ संदेश है- अवैध प्रवास जोखिम के लायक नहीं है.
बता दें कि भारत ने अमेरिका से अवैध प्रवासियों को देश में वापस लेने पर सहमति जता चुका है, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा है कि नयी दिल्ली अमेरिका ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में रह रहे भारतीय नागरिकों की ‘वैध वापसी’के लिए तैयार है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?