अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ रामगढ़ पुलिस की कार्रवाई, ट्रक के साथ चालक गिरफ्तार

Ranchi/Ramgarh: कोयला के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक 12 चक्का ट्रक पकड़ा है. ट्रक में करीब 20 टन अवैध कोयला लोड था. साथ ही रामनारायण यादव नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एसपी अजय कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है. एसपी को गुप्त सूचना मिली […] The post अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ रामगढ़ पुलिस की कार्रवाई, ट्रक के साथ चालक गिरफ्तार appeared first on lagatar.in.

Oct 9, 2024 - 05:30
 0  2
अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ रामगढ़ पुलिस की कार्रवाई, ट्रक के साथ चालक गिरफ्तार

Ranchi/Ramgarh: कोयला के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक 12 चक्का ट्रक पकड़ा है. ट्रक में करीब 20 टन अवैध कोयला लोड था. साथ ही रामनारायण यादव नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एसपी अजय कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है. एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक (JH12E-7410) जिसपर पर अवैध कोयला लोड कर कुज्जू माण्डू होते हुए हजारीबाग की ओर जा रही है. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा माण्डू ब्लॉक के नजदीक एनएच-33 पर वाहन चेकिंग लगाया गया.

चेकिंग के दौरान ट्रक का चालक पुलिस बल को देखकर भगाने का प्रयास करने लगा. जिसके बाद उसे पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया गया. पकड़े गये व्यक्ति से कागजात मांगने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया. ट्रक पर लोड कोयला के संबंध में पूछताछ करने पर उसने आगे बताया कि कोयला को बिना किसी कागजात के घाटो के झारखंड कोलियरी के आसपास क्षेत्र से लोड कर बिहार के डेहरी मंडी ले जाया जा रहा है. इस कार्य में अन्य सहयोगियों का भी नाम बताया गया. तत्पश्चात अवैध रुप से कोयला का परिवहन करने के आरोप में पकड़ाये व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें –रांची: बारिश से पंडाल परिसर में भरा कीचड़, श्रद्धालुओं का उत्साह पड़ा फीका

किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा कोयला का अवैध कारोबार: एसपी

एसपी अजय कुमार ने बताया कि जिला में किसी भी कीमत पर कोयले के अवैध कारोबार को नहीं चलने दिया जाएगा. इस कार्य में जो भी लोग शामिल हैं, उनके ऊपर कारवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें –मनरेगा कर्मियों को दुर्गापूजा का तोहफा, मानदेय में 30 फीसदी वृद्धि का निर्णय

The post अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ रामगढ़ पुलिस की कार्रवाई, ट्रक के साथ चालक गिरफ्तार appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow