आदित्यपुर के वार्ड नम्बर 32 में दूर होगी पेयजल समस्या, सर्वे टीम गठित

Adityapur : आदित्यपुर के वार्ड नम्बर 32 में उत्पन्न पेयजल समस्या को लेकर मंगलवार को वार्ड प्रतिनिधिमंडल नगर निगम प्रशासक से मिला. विषय को लेकर नगर निगम प्रशासक की ओर से टीम गठित कर सर्वे कराने का आश्वासन दिया गया. उन्हें बताया कि लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट आते ही मिनी वाटर सप्लाई योजना के तहत उचित […]

May 29, 2024 - 05:30
 0  5
आदित्यपुर के वार्ड नम्बर 32 में दूर होगी पेयजल समस्या, सर्वे टीम गठित

Adityapur : आदित्यपुर के वार्ड नम्बर 32 में उत्पन्न पेयजल समस्या को लेकर मंगलवार को वार्ड प्रतिनिधिमंडल नगर निगम प्रशासक से मिला. विषय को लेकर नगर निगम प्रशासक की ओर से टीम गठित कर सर्वे कराने का आश्वासन दिया गया. उन्हें बताया कि लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट आते ही मिनी वाटर सप्लाई योजना के तहत उचित स्थान का चयन किया जाएगा. जिसके बाद एचवाईडीटी बोरिंग कर घर-घर कनेक्शन द्वारा पानी की सप्लाई की जाएगी. इस दौरान तत्काल टैंकर द्वारा पूर्व की भांति पानी दी जाती रहेगी.

वार्ड 32 के अंतर्गत  रोड नंबर 15 और 16 के एचवाईडीटी कनेक्शन व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा, ताकि पानी सबको मिल सके. वार्ता में उप प्रशासक शंभू कुशवाहा के अलावा सिटी मैनेजर हिमांशु शेखर, सहायक अभियंता रितेश कुमार उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि डबल्यूटीपी कार्य प्रणाली में विलंब हो रही है. इस कारण जिंदल ने असमर्थता जाहिर की है, इसे नगर निगम ने काफी गंभीरता से लिया है. आवेदन पर गंभीरता से निर्णय लेते हुए युद्ध स्तर पर कार्य को गति प्रदान की जा रही है. प्रतिनिधिमंडल में विष्णु देव गिरी, राकेश रंजन चौधरी, दीपक राय, मनोज पंडित और रविंद्र शर्मा शामिल थे.

इसे भी पढ़ें : हनी ट्रैप के शिकार हुए नेताजी! रांची से लेकर दिल्ली तक है चर्चा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow