एकाग्रता में सुधार के लिए खेलकूद जरूरीः मुस्तफा मजीद

Ramgarh: डीएवी पब्लिक स्कूल नया नगर बरकाकाना में आयोजित आठ दिवसीय ऑल इंडिया एनसीसी ट्रैकिंग कैंप के दूसरे दिन रविवार क़ो विद्यालय परिसर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डीएवी बरकाकाना प्राचार्य मो मुस्तफ़ा मजीद, विशिष्ट अतिथि कमांडर कर्नल एस चक्रवर्ती और लेफ्टिनेंट कर्नल एंथोनी हेनरी आदि उपस्थित थे. अतिथियों ने […]

Dec 2, 2024 - 05:30
 0  1
एकाग्रता में सुधार के लिए खेलकूद जरूरीः मुस्तफा मजीद

Ramgarh: डीएवी पब्लिक स्कूल नया नगर बरकाकाना में आयोजित आठ दिवसीय ऑल इंडिया एनसीसी ट्रैकिंग कैंप के दूसरे दिन रविवार क़ो विद्यालय परिसर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डीएवी बरकाकाना प्राचार्य मो मुस्तफ़ा मजीद, विशिष्ट अतिथि कमांडर कर्नल एस चक्रवर्ती और लेफ्टिनेंट कर्नल एंथोनी हेनरी आदि उपस्थित थे. अतिथियों ने एनसीसी कैडेट्स से परिचय प्राप्त कर खेल आरंभ कराया. मुख्य अतिथि प्राचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से शारीरिक और मानसिक दोनों तरह का समुचित विकास होता है. आत्मविश्वास और एकाग्रता में सुधार होता है. खेलकूद से तनाव, चिंता, अवसाद आदि जुड़ी समस्याएं कम होती हैं. खेलकूद से मनोबल ऊंचा रहता है और जीवन की चुनौतियों का सामना करने की ताकत मिलती है. इससे टीम भावना, प्रतियोगिता की भावना, सहिष्णुता, धैर्य और साहस का विकास होता है.

वालीबॉल में दिल्ली व एनइआर विनर 

वालीबॉल सीनियर का फाइनल एनइआर डायरेक्टेड बनाम दिल्ली डायरेक्टेड के बीच खेला गया. जिसमें कांटे के मुकाबले में दिल्ली ने एनइआर को 16-14, 6-15 और 8-15 से पराजित किया. जबकि जूनियर ग्रुप में एनइआर ने एमपी एंड सीजी क़ो सीधे सेटों 15-9 और 15-3 से आसानी से हरा दिया. टैग का वार सीनियर फ़ाइनल में दिल्ली ने बिहार एंड झारखंड को 2-1 से जबकि जूनियर ग्रुप क़े फाइनल में एनइआर ने वेस्ट बंगाल एंड सिक्किम क़ो 2-1 से हराकर विजेता बना.

इसे भी पढ़ें – एक और भारतवंशी पर डोनाल्ड ट्रंप मेहरबान, काश पटेल को खुफिया एजेंसी FBI का डायरेक्टर नियुक्त किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow