कांग्रेस ने मोदी सरकार से कहा, सत्ता तक पहुंच के चलते किसी कॉरपोरेट समूह को अनुचित लाभ नहीं मिले…
New Delhi : सरकार(मोदी) को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कॉरपोरेट समूहों के बीच प्रतिस्पर्धा की स्थिति बनी रहे और किसी भी क्षेत्र में किसी एक समूह का एकाधिकार स्थापित नहीं हो. साथ ही अधिग्रहण स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से किया जाये. कांग्रेस ने शनिवार को यह बात कही. […]
New Delhi : सरकार(मोदी) को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कॉरपोरेट समूहों के बीच प्रतिस्पर्धा की स्थिति बनी रहे और किसी भी क्षेत्र में किसी एक समूह का एकाधिकार स्थापित नहीं हो. साथ ही अधिग्रहण स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से किया जाये. कांग्रेस ने शनिवार को यह बात कही. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Aap chronology samajhiye :
September 2022: Adani acquires Ambuja Cements and ACC, to become country’s 2nd largest cement player
August 2023: Adani acquires Sanghi Industries, India’s largest single-location cement unit
June 2024: Adani acquires Penna Cements, giving it…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 15, 2024
सितंबर 2022 में अडानी ने अंबुजा सीमेंट और एसीसी का अधिग्रहण किया
कांग्रेस के पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह सुनिश्चत करना भी जरूरी है कि सत्ता तक पहुंच के चलते किसी को अनुचित लाभ नहीं मिले. उनकी यह टिप्पणी अडानी समूह द्वारा दक्षिण भारत में सीमेंट क्षेत्र में अपनी हिस्सेदारी मजबूत करते हुए पेन्ना सीमेंट्स’ का अधिग्रहण किए जाने के बाद आयी है. रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, आप क्रोनोलॉजी समझिए. सितंबर 2022 में अडानी ने अंबुजा सीमेंट और एसीसी का अधिग्रहण किया, जिससे वह देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन गयी.
अगस्त 2023 में अडानी ने सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण किया
अगस्त 2023 में अडानी ने सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण किया. जून 2024 में अडानी ने पेन्ना सीमेंट्स का अधिग्रहण किया. उन्होंने रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य का हवाला देते हुए कहा कि प्रसिद्ध वित्तीय अर्थशास्त्री ने इस बात को पुष्ट किया था कि अडानी सहित पांच बड़े समूह सीमेंट क्षेत्र सहित 40 क्षेत्रों में एकाधिकार स्थापित कर रहे हैं. रमेश ने कहा कि सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी क्षेत्र में कुछ कॉरपोरेट समूहों का एकाधिकार स्थापित नहीं हो.
What's Your Reaction?