किरीबुरु : सारंडा के मतदान केन्द्रों पर वायुसेना के हेलिकॉप्टर से कर्मियों को भेजा गया
Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा में शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव कार्य सम्पन्न कराने हेतु चाईबासा से मतदानकर्मियों को हेलिकौप्टर से किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, करमपदा, थोलकोबाद आदि बूथों पर भेजने का सिलसिला आज जारी रहा. भारतीय वायु सेना का उक्त हेलिकॉप्टर मतदानकर्मियों को ईवीएम व वीवीपैट आदि सामान के साथ सीधे नक्सल प्रभावित मेघाहातुबुरु, करमपदा एवं थोलकोबाद स्थित हेलिपैड […]
Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा में शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव कार्य सम्पन्न कराने हेतु चाईबासा से मतदानकर्मियों को हेलिकौप्टर से किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, करमपदा, थोलकोबाद आदि बूथों पर भेजने का सिलसिला आज जारी रहा. भारतीय वायु सेना का उक्त हेलिकॉप्टर मतदानकर्मियों को ईवीएम व वीवीपैट आदि सामान के साथ सीधे नक्सल प्रभावित मेघाहातुबुरु, करमपदा एवं थोलकोबाद स्थित हेलिपैड पर दोपहर में अलग-अलग समय उतरा, जिससे सारे मतदानकर्मियों को उतार एवां विभिन्न वाहनों में उन्हें बैठाकर सभी बूथों पर भेजा गया. इस दौरान सीआरपीएफ व पुलिस की अभेद सुरक्षा व्यवस्था मौजूद थी. हेलिपैड स्थल पर सेल का पानी टैंकर वाहन व अन्य व्यवस्था की गई थी.
इसे भी पढ़ें : MCMC/मीडिया कोषांग का सामान्य प्रेक्षक ने किया निरीक्षण
पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन व चुनाव आयोग की पूरी टीम शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के प्रति महीनों से सक्रिय है. नक्सली भी हर चुनाव के दौरान इस बार भी चुनाव को बाधित करने हेतु पश्चिम सिंहभूम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दिखाने की कोशिश अवश्य किये हैं लेकिन पहले की तुलना में इस बार नक्सलियों की सक्रियता पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण काफी कम देखने को मिली है. इससे भारी संख्या में मतदाताओं के वोट देने की उम्मीद की जा रही है. 13 मई को यहां मतदान होना है.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी ने कहा, संदेशखाली में दोषियों को बचाने के लिए प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहे टीएमसी के गुंडे
उत्पाद विभाग ने छापामारी कर अंग्रेजी शराब की बोतलें की जब्त
Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : रविवार को अधीक्षक उत्पाद, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के निर्देशानुसार उत्पाद बल द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ जिले के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत बायहातु गांव में छापामारी की गई.
इसे भी पढ़ें : रांची : धुर्वा डैम में शनिवार को डूबे दो भाईयों के शव बरामद
वहां से किंग्स गोल्ड शराब की पेटियां, खाली शीशी प्लास्टिक बोतल, मैकडॉवेल एवं स्टर्लिंग रिजर्व बी7 के ढक्कन तथा लेबल बरामद हुए.अभियुक्त छापामारी दल को दूर से देखते ही फरार हो गया. मामले में अग्रेतर कारवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : गोड्डा : करंट लगने से युवक की मौत, लापरवाही के कारण हुआ हादसा
किरीबुरु : सेल अस्पताल की नर्सों ने राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया
Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जनरल अस्पताल की नर्सों ने 12 मई को राष्ट्रीय नर्स दिवस के रुप में हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान सभी नर्सों ने आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके सामाजिक सेवा व योगदान तथा नर्सों को सम्मान हेतु संघर्ष को याद किया. उल्लेखनीय है कि सेल किरीबुरु-मेघाहातुबुरु अस्ताल की तमाम नर्स अपनी बेहतर सेवा, व्यवहार व सहयोगी भूमिका के लिये मिसाल बनी रहती है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : जुगसलाई में कारोबारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
स्थानीय लोग भी इन नर्सों द्वारा समुदायों में किए गए योगदान के लिये उन्हें बधाईयां दी. इस दौरान ललिता महन्तो, कदाम्बनी राऊत, प्रमिला दास, अनीमा खेस, सी एच कुजूर, जयन्ती प्रुष्टी, अनिता सेठी, पूनम कुमारी, पल्लवी कुमारी, पद्मा बेहरा, पद्मा कुनेरु, अजय कुमार दास आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अमेरिका के इतिहास में बाइडेन से बड़ा मूर्ख नहीं देखा… दुनिया हंसती है…
What's Your Reaction?