खूंटी: रीमिक्स जलप्रपात में डूबने से किशोर की मौत
Ranchi/Khunti: खूंटी के मारंगहादा थानांतर्गत रीमिक्स जल प्रपात में गुरुवार को एक किशोर के डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान हेहल रांची निवासी सुरेश कच्छप के 17 वर्षीय पुत्र लकी मनी कच्छप के रूप में हुई है. लकीमनी कच्छप गुरुवार को अपने चार अन्य दोस्तों के साथ रीमिक्स फॉल घूमने आया था. रीमिक्स […] The post खूंटी: रीमिक्स जलप्रपात में डूबने से किशोर की मौत appeared first on lagatar.in.
Ranchi/Khunti: खूंटी के मारंगहादा थानांतर्गत रीमिक्स जल प्रपात में गुरुवार को एक किशोर के डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान हेहल रांची निवासी सुरेश कच्छप के 17 वर्षीय पुत्र लकी मनी कच्छप के रूप में हुई है. लकीमनी कच्छप गुरुवार को अपने चार अन्य दोस्तों के साथ रीमिक्स फॉल घूमने आया था. रीमिक्स फॉल में सभी दोस्त नहाने लगे. इसी दौरान लकी का पैर फिसल गया और वह फॉल के गहरे पानी में जाकर डूब गया. सूचना मिलने पर मारंगहादा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से देर शाम उसके शव को फॉल के गहरे पानी से ढूंढ कर बाहर निकाला गया. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल खूंटी में कराकर उसे स्वजनों को सौंप दिया गया.
इसे भी पढ़ें – वक्फ संशोधन विधेयक : जेपीसी की बैठक में चेयरमैन जगदंबिका पाल और विपक्षी सांसदों के बीच बहस
The post खूंटी: रीमिक्स जलप्रपात में डूबने से किशोर की मौत appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?