गठबंधन के तहत 81 विस क्षेत्र से लड़ेंगे चुनावः हेमंत सोरेन
Rehan Ahmed Ranchi: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति की बैठक सोमवार को हरमू स्थित सोहराई भवन में दिन के 11 बजे से 7.30 बजे तक चली. इस मैराथन बैठक में सभी विधायक, सांसद, नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. सुबह से शाम तक हुई कई पाली में बैठकों में मंथन का दौर […] The post गठबंधन के तहत 81 विस क्षेत्र से लड़ेंगे चुनावः हेमंत सोरेन appeared first on lagatar.in.
Rehan Ahmed
Ranchi: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति की बैठक सोमवार को हरमू स्थित सोहराई भवन में दिन के 11 बजे से 7.30 बजे तक चली. इस मैराथन बैठक में सभी विधायक, सांसद, नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. सुबह से शाम तक हुई कई पाली में बैठकों में मंथन का दौर जारी रहा. संध्या 6.15 बजे राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बैठक में शरीक होने के लिये सोहराई भवन पहुंचे. उनके पहुंचते ही सारे नेता कार्यकर्ताओं में एक अलग ही जोश आ गया. सुबह से शाम तक चली बैठक का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने पहले बंद कमरे में आकलन लिया. दिनभर के मंथन के बाद शाम में जीत का खाका उपस्थित पार्टी समूह के बीच मुख्यमंत्री ने खींचा. जिससे जुटे मजमे में अलग ही खुशी की झलक देखने को मिली. बैठक के बाद बाहर निकलते समय सभी के चेहले खिले नजर आये.
उसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आगामी विधानसभा 2024 के चुनाव की तैयारी बैठक सोहराई भवन में सुबह से शाम तक हुई. यह बैठक झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय समिति की थी. इस बैठक में सभी लोग शरीक हुए. आगामी विधानसभा चुनाव की उत्तम तैयारी शुरू करने का निर्देश भी दिया गया है. झामुमो की केंद्रीय समिति का मैं भी सदस्य हूं. इस लिए बैठक में शरीक हूं, और अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं. यह साल चुनाव का साल है, सीट शेयरिंग के प्रश्न के जवाब में हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार गठबंधन की सरकार है, इस लिए हम समस्त 81 विधानसभा सीट से गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी जुमले करती है और हम करके दिखाते हैं : सरफराज
राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद ने कहा कि हम लोग चुनाव के लिये पूरी तरह से तैयार हैं. झामुमो की केंद्रीय कमेटी की बैठक सुबह से शाम तक हुई, इसका फलाफल निकाल कर निर्णय लिया जाएगा. हमारी सरकार ने कार्य पूरे किये हैं. बीजेपी की तरह हम जनता को बहलाते नहीं हैं. मंईयां योजना ठीक चुनाव के समय शुरू करने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी को योजना के तहत अधिकार दे रही है, लेकिन महिलाओं को नहीं मिल रहा था, इस पर गौर किया गया और 18 से 49 वर्ष की लड़कियों व महिलाओं को मंइयां योजना का लाभ दिया जा रहा है. बीजेपी की ओर से भी तो गोगो दीदी योजना महिलाओं के लिये है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि एक योजना का लाभ देना और एक योजना आगे शुरू होगी दोनों में बहुत अंतर है. बीजेपी तो बस जुमले करती है, पहले उनकी सरकार भी तो रही है, तो अब याद आ रहा है, इसे क्या कहा जाएगा.
ये बैठक थी बहुत खास : विनोद
झामुमो के केंद्रीय महासिचव विनोद कुमार पांडे ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से विस्तारिक बैठक सुबह से रात तक हुई. इस बैठक में सारे सांसद, विधायक, नेता मंत्री शामिल हुए. उन्होंने कहा कि आज की स्टेट कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक इसलिए अहम है कि इस बैठक में संगठनात्मक एकता, गठबंधन को और मजबूती प्रदान करने व पार्टी को धरदार बनाने और आगामी विधानसभा चुनाव में जीत को ले रणनीति तय करने पर मंथन किया गया.
चुनाव के लिए हम लोग पूरी तरह से हैं तैयार : सुदीप
गिरिडीह विधायक सुदीप कुमार सोनू ने कहा कि हम लोग चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, चुनाव में कहीं कोई कमियां नहीं हो इसी की आज झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक हुई. हमारा राज्य स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में बढ़ रहा है. आगे और भी बेहतर कार्य होंगे.
विधानसभा चुनाव की तैयारी बैठक है : भूषण
गुमला विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि यह आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी बैठक है. चुनाव के लिये हम लोग पूरी तरह से तैयार हो गये हैं. आज की इस बैठक में झामुमो के सांसद, विधायक समेत सारे कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. मईयां योजना के बारे में पूछने से उन्होंने कहा कि हमारी योजनाओं से बीजेपी के पसीने छूट रहे हैं. इस अवसर पर विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री हफिजुल हसन, दुमका सांसद नलीन सोरेन, राजमहल सांसद विजय हांसदा, सांसद महुआ माजी, विधायक स्टीफन मरांडी, विधायक सविता महतो, विधायक मंगल कालींदा, विधायक संजीव सरदार समेत सभी जिला अध्यक्ष, जिला सचिव, झामुमो कार्यकर्ता व नेता बड़ी संख्या में मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – UP : हिंसा की आग में जल रहा बहराइच, इंटरनेट सेवा बंद, इलाका पुलिस छावनी में तब्दील
The post गठबंधन के तहत 81 विस क्षेत्र से लड़ेंगे चुनावः हेमंत सोरेन appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?