गढ़वा: डीसी ने की शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा

Garhwa: डीसी शेखर जमुआर की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में डीसी एक-एक कर शिक्षा विभाग के विभिन्न बिंदुओं पर गहन समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति, विद्यालयों की साफ सफाई, पेयजल की उपलब्धता, शौचालय की साफ […]

Jun 7, 2024 - 05:30
 0  4
गढ़वा: डीसी ने की शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा
गढ़वा

Garhwa: डीसी शेखर जमुआर की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में डीसी एक-एक कर शिक्षा विभाग के विभिन्न बिंदुओं पर गहन समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति, विद्यालयों की साफ सफाई, पेयजल की उपलब्धता, शौचालय की साफ सफाई, पुस्तक वितरण, मध्याह्न भोजन का संचालन, बच्चों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं, विद्यालयों के भवन निर्माण एवं रंग रोगन समेत अन्य विषयों पर एक-एक कर समीक्षा की गई. शिक्षा विभाग के उक्त समीक्षात्मक बैठक में डीसी ने जिला अंतर्गत सभी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था एवं विद्यालय की विधिवत्त साफ-सफाई, विद्युतिकरण, पोषाहार, पोशाक आदि बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें – आदित्यपुर : वार्ड 17 में पर्यावरण बचाने के लिए लगाए गए 50 पौधे

मध्याह्न भोजन सामग्री की आपूर्ति को लेकर डीसी ने दिये निर्देश

डीसी ने अनिवार्य रूप से एसएमसी यानि स्कूल लेवल मैनेजमेंट का गठन कर प्रत्येक माह बैठक करने का निर्देश दिया. साथ ही विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालन को लेकर नियमित रूप से मेनू अनुसार बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं मध्याह्न भोजन सामग्री की नियमित रूप से आपूर्ति को लेकर भी कई आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने वैसे भवन निर्माण कार्य जो समय पर एजेंसी द्वारा पूर्ण नहीं किए गए हैं ऐसे एजेंसी को चिन्हित कर एजेंसी को बदलने के लिए पत्राचार करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, डीईओ आकाश कुमार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, जेईपीसी के कनीय अभियंतागण, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला समन्वयक एवं सभी प्रखंड समन्वयक, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के कर्मचारी व अन्य संबंधित उपस्थित थे. बैठक में डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, डीईओ आकाश कुमार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, जेईपीसी के कनीय अभियंतागण, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला समन्वयक एवं सभी प्रखंड समन्वयक, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के कर्मचारी व अन्य संबंधित उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें – नशा मुक्ति को लेकर डीएसपीएमयू में नुक्कड़ नाटक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow