गिरिडीह : आम लदे पिकअप वाहन व कंटेनर में टक्कर, चालक-खलासी घायल
Dumri (Giridih) : डुमरी थाना क्षेत्र के कोठी बगीचा के समीप एनएच-19 पर शुक्रवार की अहले सुबह आम लदा एक पिकअप वाहन पलट गया. पिकअप का चालक व खलासी दोनों घायल हो गए. पुलिस ने दोनों घायलों को एनएचएआई की एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज […]


Dumri (Giridih) : डुमरी थाना क्षेत्र के कोठी बगीचा के समीप एनएच-19 पर शुक्रवार की अहले सुबह आम लदा एक पिकअप वाहन पलट गया. पिकअप का चालक व खलासी दोनों घायल हो गए. पुलिस ने दोनों घायलों को एनएचएआई की एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया. घायल चालक महेश प्रधान व खलासी भोला पात्र ओडिशा के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि भागलपुर से आम लोड कर पिकअप वाहन राउरकेला जा रहा था. तभी डुमरी के कोठी बगीचा के समीप एक कंटेनर ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया और आम सड़क पर बिखर गया. पुलिस ने आम को सुरक्षित रखवा दिया है. वहीं, कंटेनर चालक वाहन खड़ा कर भाग निकला.
यह भी पढ़ें : तोपाचांची : देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
[wpse_comments_template
What's Your Reaction?






