गिरिडीह : डुमरी में हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत, 2 घायल

Dumri (Giridih) : गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र में संधरावा नदी के पास रविवार को हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल गिरिडीह ले जाया गया, जहां प्राथमिक […] The post गिरिडीह : डुमरी में हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत, 2 घायल appeared first on lagatar.in.

Nov 11, 2024 - 05:30
 0  2
गिरिडीह : डुमरी में हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत, 2 घायल

Dumri (Giridih) : गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र में संधरावा नदी के पास रविवार को हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल गिरिडीह ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया. मृत युवक की पहचान खुद्दीसार निवासी मोती ठाकुर के पुत्र दुलार शर्मा के रूप में हुई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. बताया जाता है कि दुलार शर्मा अपने चचेरे भाई घनश्याम ठाकुर के पुत्र धानेश्वर शर्मा व बालेश्वर शर्मा के साथ कोलकाता जा रहा था. घर से तीन किलोमीटर दूरी पर उनकी बाइक हाइवा की चपेट में आ गयी और

दुलार शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बाइक पर पीछे बैठे दो लोग घायल हो गए. सभी छठ पूजा पर घर आये थे. दुलार शर्मा के घर में पत्नी सरिता देवी, पुत्र विजया शर्मा, अजय शर्मा,संजय शर्मा, पुत्री गुड़िया कुमारी व प्रमीला कुमारी हैं. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना की खबर पाकर मंत्री पुत्र सह झामुमो विधानसभा प्रभारी अखिलेश महतो, पूर्व जिप सदस्य भोला सिंह, जिप सदस्य प्रदीप मंडल, आजसू नेत्री सह प्रत्याशी यशोदा देवी, डब्लू मंडल, नन्दलाल शर्मा ने घर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया. पीरटांड़ सीओ ने तत्काल राहत के तौर पर परिजनों को 10 हजार रुपये दिए. इधर, हादसे के बाद ग्रामीणों ने डस्ट लदे हाइवा को पकड़ कर अपने कब्जे में रखा था. वे मृतक के परिवार को मुआवजा देने और घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे. डुमरी व पीरटांड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों व ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटी थी.

यह भी पढ़ें : प्रशांत किशोर का बड़ा हमला, नीतीश कुमार ने मुसलमानों की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया

The post गिरिडीह : डुमरी में हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत, 2 घायल appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow