गिरिडीह : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लाभुकों की भीड़, हजारों आवेदन हुए जमा

Giridih : आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को गिरिडीह जिले की विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया. वरीय अधिकारियों के साथ प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में लोगों से सरकारी योजनाओं के लाभ से संबंधित आवेदन लिए गए. कई लोगों को ऑन स्पॉट योजनाओं का लाभ भी दिया गया. उनके बीच […] The post गिरिडीह : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लाभुकों की भीड़, हजारों आवेदन हुए जमा appeared first on lagatar.in.

Aug 31, 2024 - 05:30
 0  2
गिरिडीह : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लाभुकों की भीड़, हजारों आवेदन हुए जमा

Giridih : आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को गिरिडीह जिले की विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया. वरीय अधिकारियों के साथ प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में लोगों से सरकारी योजनाओं के लाभ से संबंधित आवेदन लिए गए. कई लोगों को ऑन स्पॉट योजनाओं का लाभ भी दिया गया. उनके बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना व अबुआ आवास योजना को लेकर अलग कैम्प लगाया गया. ताकि लोगों को आवेदन जमा करने में कोई समस्या न हो. वही महिलाओं में झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना को लेकर काफी उत्सुकता देखी गई. कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि सहकारिता पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य, स्वीकृति पत्र, जेएसएलपीएस विभागों द्वारा अपना-अपना स्टॉल लगाकर आमजनों को योजनाओं की जानकारी दी गई. कुछ को लाभान्वित भी किया गया. साथ ही लोगों की समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान किया गया. टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए जिला स्तर से कार्यक्रम में मिलने वाले आवेदनों व शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही थी.

शिविर में लगे स्टॉलों पर विभिन्न विभागों की योजनाओं से संबंधित जा जानकारी लोगों को दी गई. शिविरों में अबुआ आवास व गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन प्राप्त किये गये. वहीं बिरसा सिंचाई कूप, वन अधिकार पटटा का वितरण, साइकिल वितरण, भूमि से संबंधित मामलों का निबटारा, आयुष्मान कार्ड का वितरण, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, केसीसी आदि योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया गया.

यह भी पढ़ें : अमन साहू गिरोह के वीडियो पोस्ट पर एटीएस रख रही नजरः डीजीपी

[wpse_comments_template]

The post गिरिडीह : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लाभुकों की भीड़, हजारों आवेदन हुए जमा appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow