गृहमंत्री अमित शाह ने रांची में किया रोड शो, लगे जयश्री राम और 400 पार के नारे
संजय सेठ के लिए चुटिया में शाह ने किया एक किमी का रोड शो, रांची विधायक सीपी सिंह नहीं रहे मौजूद Ranchi : केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के नेता अमित शाह ने रांची प्रत्याशी संजय सेठ के समर्थन में चुटिया में रोड शो किया. शुक्रवार को शाम सवा पांच बजे से चुटिया इंदिरा चौक […]
संजय सेठ के लिए चुटिया में शाह ने किया एक किमी का रोड शो, रांची विधायक सीपी सिंह नहीं रहे मौजूद
Ranchi : केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के नेता अमित शाह ने रांची प्रत्याशी संजय सेठ के समर्थन में चुटिया में रोड शो किया. शुक्रवार को शाम सवा पांच बजे से चुटिया इंदिरा चौक से रोड शो शुरू हुआ, जो सरस्वती शिशु मंदिर तक गया. एक किमी दूरी तय करने में करीब सवा घंटे का वक्त लगा. एक किलोमीटर के इस रोड में सड़क के दोनों ओर, घर के बाहर एवं छतों पर भारी संख्या में चुटिया निवासी और भाजपा नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए. ढोल-मांदर की थाप पर इंदिरा चौक से शाह का रोड शो शुरू हुआ. इस दौरान जयश्री राम, अबकी बार 400 पार, जो राम को लाएं हैं, हम उनको लाएंगे… आदि के नारे लगे. लोग मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद, भाजपा जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. सैकड़ों की संख्या में समर्थक शाह के रोड शो के वाहन के आगे-आगे चल रहे थे. शाह अपनी खुली गाड़ी से लोगों का अभिवादन और और पुष्प वर्षा करते आगे बढ़ रहे थे. चुटिया के घरों के बाहर और छतों से भी लोग शाह पर पुष्प वर्षा करते रहे.
शाह दिल्ली वापस लौटे, बोकारो की सभा रद्द
रोड शो करने के बाद शाह शाम को 7 बजे दिल्ली विशेष विमान से लौट गए. शाह को 18 मई को बोकारो में भी चुनावी सभा करनी थी. मगर शाह के अति व्यस्तता के कारण 18 मई को बोकारो में होने वाली आम सभा स्थगित कर दी गयी.
रांची विधायक सीपी सिंह को कार्यक्रम से रखा गया दूर
अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर रांची के विधायक सीपी सिंह एक सप्ताह से रांची के गली-मोहल्लों में 15-15 किमी पैदल चल कर पदयात्रा करते रहे. लोगों को कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करते रहे. पूरी ताकत उन्होंने झोंक दी. मगर रांची विधानसभा के अधीन पड़ने वाले चुटिया में सीपी सिंह का शामिल नहीं होना चर्चा का विषय बना रहा. भाजपा नेता आपस में यह बात करते रहे कि आखिरकार क्यों सीपी सिंह को कार्यक्रम को दूर रखा गया, वह भी उनके विधानसभा क्षेत्र के रोड शो में. पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार सीपी सिंह शुक्रवार को केशव प्रसाद मौर्या के साथ केरेडारी में थे. कार्यक्रम में प्रत्याशी संजय सेठ के अलावा विधायक नवीन जायसवाल, विधायक समरी लाल, पूर्व विधायक जीतू चरण राम, पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, राजीव रंजन मिश्रा, ललित ओझा, सुरेश साहू, शोभा यादव, अमन वर्मा, आजसू से वनमाली मंडल सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : रांची रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा ओडिशा से बरामद
What's Your Reaction?