गोड्डा में शांतिपूर्ण मतदान, 67.24 प्रतिशत पड़े वोट
Godda : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को मतदान शांतिपूर्ण रहा. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कुल 67.24 प्रतिशत वोट पड़े. कुछ बूथों पर आपसी झड़प की इक्का-दुक्का घटनाओं को छोड़ कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. बूथों पर सुबह 7 बजे से […]
Godda : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को मतदान शांतिपूर्ण रहा. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कुल 67.24 प्रतिशत वोट पड़े. कुछ बूथों पर आपसी झड़प की इक्का-दुक्का घटनाओं को छोड़ कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. बूथों पर सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम 5 बजे तक जारी रहा. लोगों ने घंटों लाइन में लगकर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया. पथरगामा प्रखंड के कसियातरी बूथ नंबर 69, कोहवारा के बूथ 178 व मध्य विद्यालय गंगारामपुर स्थित बूथ पर ईवीएम में खराबी की वजह से कुछ देर के लिए मतदान में व्यवधान आया, बाद में इसे दूर कर लिया गया. सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
खुशनुमा मौसम में दिखा वोटरों का उत्साह
सुबह मतदान शुरू होने के शुरुवाती एक घंटे में वोट डालने की रफ्तार काफी कम थी. दिन चढ़ने के साथ ही वोटिंग में तेजी आई. बादलों की वजह से खुशनुमा मौसम में लोगों में मतदान के प्रति उत्साह देखा गया. यही वजह रही कि अच्छी तादाद में वृद्ध-बुजुर्ग मतदाता भी बूथों पर वोट डालने पहुंचे.
पिछले चुनाव से कम रहा वोट प्रतिशत
शाम पांच बजे मतदान प्रक्रिया समाप्त होने पर गोड्डा लोकसभा सीट पर कुल 67.24 प्रतिशत वोट पड़े, जो कि वर्ष 2019 में हुए चुनाव से कम है. 2019 के लोकसभा चुनाव में 68.96 प्रतिशत वोट पड़े थे. यदि विधानसभा वार वोटिंग पर गौर करें, तो इस बार गोड्डा विधानसभा क्षेत्र में 67.82%, पोड़ैयाहाट में 68.28% व महगामा विधानसभा क्षेत्र में 64.09% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : मधुबन थाना परिसर में फायरिंग, पथराव में थानेदार समेत कई जवान घायल
What's Your Reaction?