गोड्डा : साइबर ठगी के पैसे से खरीदी बुलेट बाइक, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Godda : साइबर ठगी के जरिए लाखों रुपए की ठगी कर चुके शातिर बदमाश को आखिरकार गोड्डा पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस को यह सफलता प्रतिबिंब एप के जरिए मिली. गिरफ्तार युवक सोनू कुमार मंडल गोड्डा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तेलोलिया गांव का रहने वाला है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोनू मंडल हाल […]

Jan 16, 2025 - 05:30
 0  1
गोड्डा : साइबर ठगी के पैसे से खरीदी बुलेट बाइक, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Godda : साइबर ठगी के जरिए लाखों रुपए की ठगी कर चुके शातिर बदमाश को आखिरकार गोड्डा पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस को यह सफलता प्रतिबिंब एप के जरिए मिली. गिरफ्तार युवक सोनू कुमार मंडल गोड्डा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तेलोलिया गांव का रहने वाला है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोनू मंडल हाल के दिनों से ही साइबर अपराध से जुड़ा था. साइबर ठगी के जरिए उसने अपनी आर्थिक स्थितति मजबूत की. ठगी के पैसे बुलेट बाइक भी खरीदी थी.

गोड्डा एसपी के निर्देश पर पुलिस साइबर ठगी से जुड़े गिरोह के सदस्यों पर लगातार कड़ी नजर बनाए हुए थी. प्रतिबिंब एप के जरिए मिल रही संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी के आधार पर पुलिस सक्रिय थी. इस एप से सूचना मिली कि तेलोलिया गांव में एक युवक ऑनलाइन ठगी कर रहा है. इसके बाद पुलिस की टीम गठित कर प्राप्त लोकेशन के आधार पर छापामारी की गई. पुलिस को देखते ही युवक घर के पीछे के दरवाजे से भागने लगा. पुलिस खदेड़कर उसे पकड़ लिया. कड़ाई से पूछताछ में युवक ने साइबर ठगी करने की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने उसके पास से ठगी के पैसे से खरीदी गई बुलेट बाइक बरामद कर ली है. उसके पास से दो मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, गाड़ी का पेपर सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं. युवक को जेल भेज दिया गया. छापेमारी टीम का नेतृत्व डीएसपी गौरव कुमार कर रहे थे.

यह भी पढ़ें : माओवादी, स्प्लिंटर ग्रुप व आपराधिक गिरोह के द्वारा धमकी दिए जाने के मामले में दर्ज करें एफआईआर: DGP

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow