गोड्डा : हथियार के साथ गिरफ्तार 2 युवकों को पुलिस ने भेजा जेल

Godda : गोड्डा नगर थाना की पुलिस ने सोमवार की शाम देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार दोनों युवकों को मंगलवार को जेल भेज दिया. सदर एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि सोमवार की देर शाम एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि भागलपुर रोड पेट्रोल पंप के पास बाइक […]

Jan 1, 2025 - 05:30
 0  1
गोड्डा : हथियार के साथ गिरफ्तार 2 युवकों को पुलिस ने भेजा जेल

Godda : गोड्डा नगर थाना की पुलिस ने सोमवार की शाम देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार दोनों युवकों को मंगलवार को जेल भेज दिया. सदर एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि सोमवार की देर शाम एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि भागलपुर रोड पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो युवकों को स्थानीय लोगों ने लोडेड हथियार के साथ पकड़ कर रखा गया है. इस सूचना पर  पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और दोनों युवकों से पूछताछ की. युवकों की तलाशी लेने पर एक के पास लोडेड देसी कट्टा, एक फोल्डिंग चाकू और एक अपाची बाइक बीआर 01 डीसी 6773 बरामद की गई. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार युवकों में एक विशाल कुमार व दूसरा गौरव कुमार है. दोनों बिहार के गया जिले के टनकुप्पा के रहनेवाले हैं. बताया गया कि वे किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए गोड्डा पहुंचे थे. लेकिन पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ गए. नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने एएसआई संजय कुमार सिंह के बयान पर मामला दर्ज करते हुए दोनों जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें : उर्दू विद्यालयों की छुट्टियों में कटौती समानता के अधिकार का उल्लंघन : एस अली

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow