घाटशिला : बीजेपी वालों को आदिवासी के नाम से ही नफरत है इसलिए तो वे वनवासी कहते हैं : कल्पना
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी सभा को संबोधित करने गुरुवार को पार्टी की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन 2 घंटे विलंब से पहुंचीं. उन्होंने संबोधन से पूर्व पंडित रघुनाथ मुर्मू के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया. कल्पना सोरेन ने कहा कि आदिवासियों […]


Ghatshila (Rajesh Chowbey) : दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी सभा को संबोधित करने गुरुवार को पार्टी की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन 2 घंटे विलंब से पहुंचीं. उन्होंने संबोधन से पूर्व पंडित रघुनाथ मुर्मू के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया. कल्पना सोरेन ने कहा कि आदिवासियों का तीर धनुष मान सम्मान है हमारा अभिमान है गुरु जी का निशान है. इस निशान को याद रखें और 25 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने प्रत्याशी समीर महंती को विजई बनाएं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur :विद्युत महतो और समीर महंती को जनता नहीं चाहती : सौरव विष्णु
उन्होंने कहा कि आपका भाई आपका बेटा झारखंड में सर्वजन पेंशन योजना लाकर बुढ़ापे की लाठी देकर सहारा बनाया है. इतना ही नहीं मां बहनों को अब 50 वर्ष की उम्र में ही वृद्धा पेंशन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से झारखंड सरकार ने अपने खनिज संपदा की रॉयल्टी 136 हजार करोड़ मांगा तो केंद्र सरकार ने अनदेखा कर दिया. इसके बावजूद हेमंत सरकार गठन के तुरंत बाद ही देश में कोरोना महामारी फैल गई उसे दौरान भी हेमंत ने हिम्मत नहीं हारी और बाहर फंसे मजदूरों को हवाई जहाज से ट्रेन से बसों से झारखंड लाने का काम किया दीदी किचन चला कर लोगों को भोजन की व्यवस्था कराई झारखंड में किसी को भूखे मरने की नौबत आने नहीं दिया वैसे मुख्यमंत्री को झूठे केस में भाजपा फंसा कर जेल भेज दे भाजपा सरकार को आदिवासी के नाम से ही नफरत है इसलिए तो वे बनवासी कहते हैं. लेकिन अब समय आ गया है कि आप अपनी आंखें खोलें और अपने झारखंड के विकास के लिए इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी समीर मानती को विजई बनाएं.
इसे भी पढ़ें : अमित शाह 24 मई को झारखंड दौरे पर, जामताड़ा में करेंगे जनसभा
उन्होंने बूथ एजेंट को निर्देश दिया कि वे 7 बजे से पहले मतदान केंद्र में मॉक ड्रिल के समय से पहले पहुंच जाए और मतदान केंद्र पर तब तक रहे जब तक मतदान संपन्न ना हो जाए और प्रपत्र 17 सी भरवा के ही मतदान केंद्र से बाहर निकले नहीं तो भाजपा वाले कुछ भी कर सकते है. प्रत्याशी समीर कुमार महंती, इचागढ़ की विधायक सविता महतो, विधायक रामदास सोरेन ने भीख संबोधित किया. इस मौके पर मुख्य रूप से मोहन कर्मकार काजल डॉन, मदन दलाई, जगदीश भगत कॉल्टु चक्रवर्ती, भुवनेश्वर तिवारी, रामदास हांदसा सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : अमित शाह 24 मई को झारखंड दौरे पर, जामताड़ा में करेंगे जनसभा
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. गुरुवार की संध्या 5 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हुआ. झामुमो के स्टार प्रचारक ने चुनावी सभा को संबोधित किया तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के नेत्री देवयानी मुर्मू ने दामपाड़ा मंडल के भाजपाईयों ने मंडल अध्यक्ष मुकेश भकत के नेतृत्व मे बाइक रैली निकाली. इस मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेत्री देवयानी मुर्मू व सुभाष सिंह उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : छोटानागरा के राकाडबरा में आखिर कब लगेगा सोलर चालित जलमीनार!
रैली हुल्लूंग चौक से निकलकर दामपाड़ा के विभिन्न गांव का भ्रमण करती हुई कालचीति मे समाप्त हुई. इस मौके पर उमापद मानकी, दिलीप महतो, बिभूति मंडल, दीपक कर्मकार, दिलीप मुर्मू, जितेन महतो, हरिपद भकत, शंकर सीट, दुर्गा दंडपाट, भरत भकत, भूदेव भकत, वासुदेव महतो,विष्णु गोप,निर्मल नामाता, सौरव हांसदा, चाचा मंडल, राजकुमार पातर समेत अनेक भाजपाई उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल : नंदीग्राम में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ता भिड़े, एक की मौत, भाजपा का विरोध-प्रदर्शन, आगजनी, लाठीजार्ज
बहरागोड़ा : भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में निकाली बाइक रैली
Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के भाजपाइयों द्वारा गुरुवार की दोपहर को भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के समर्थन में बाइक रैली निकाली गई. यह रैली शिरिष तल चौक से बाजार होते हुए कई पंचायत के विभिन्न गांव में परिभ्रमण किया गया. वहीं इस बाइक रैली के माध्यम से एनडीए प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पक्ष में वोट करने की अपील की गई. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अबकी बार 400 पार का नारा भी लगाया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur :विद्युत महतो और समीर महंती को जनता नहीं चाहती : सौरव विष्णु
वहीं मतदाताओं से अपील की कि 25 मई शनिवार को अपने-अपने मतदान केंद्र में जाकर कमल फूल पर वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत बनाएं तथा विद्युत वरण महतो को पुनः सांसद बनाएं. इस मौके पर, रंजीत बाला, बाप्तु साव, राज कुमार कर, भक्तिश्री पंडा, मुन्ना पाल, कमलेश साहू, अपूर्व दास, परमेश्वर हेंब्रम, मिंटू नायक, प्रबोद साहू, मंटू बेरा, समीर सेनापति, हेमकांत भुईया, गोपाल साहू, समरेश घोष, स्वरूप पाणिग्रही, श्रीवत्स घोष, आकुल राणा व सैकड़ों की संख्या में भाजपाई उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : एटीएम काटकर चोर उड़ा ले गए 11 लाख रूपये
घाटशिला : मां गंधेश्वरी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला गंधावनिक पूजा समिति की ओर से गुरुवार को भव्य पंडाल बनाकर मां गंधेश्वरी की प्रतिमा स्थापित कर सार्वजनिक पूजा अर्चना किया गया. पूजा प्रारंभ होने से पूर्व महिलाओं द्वारा स्वर्ण रेखा नदी से कलश लेकर पंडाल तक पहुंची पुजारी द्वारा लाया गया जल से घाट स्थापित किया. जिला परिषद सदस्य पिंटू दत्ता, मुखिया पार्वती मुर्मू, सत्यजीत कुंडू ने फीता काटकर पंडाल का उद्घाटन किया.
इसे भी पढ़ें : अमित शाह 24 मई को झारखंड दौरे पर, जामताड़ा में करेंगे जनसभा
पुजारी द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा आरंभ किया. श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर पुष्पांजलि की. उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया. 25 मई को पूजा अर्चना के बाद विसर्जन किया जाएगा. पूजा से संपन्न कराने में रूपाली घर सत्य रंजन दत्ता, तारक हालदार, संजीत कुंडू, विकास पाल, देवासी सिन्हा शाहिद काफी संख्या में सदस्य एवं पूजा कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : एटीएम काटकर चोर उड़ा ले गए 11 लाख रूपये
बहरागोड़ा : भूतिया क्लब भवन में पंडित रघुनाथ की जयंती मनाई
Bahragora (Himangshu karan) : गुरुवार को बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत भूतिया क्लब भवन में ओलचिकी लिपि के आविष्कारक पंडित रघुनाथ मुर्मू की 119 वीं जन्म जयंती मनाया गया. वहीं बाहरागोड़ा प्रखंड मे टाटा स्टील फाउंडेशन और गुरु गोमके पंडित राघुनाथ मुर्मू अकादमी दिशोम जाहेरगाड़ करणडीह द्वारा संचालित ओल चिकि इतुन आषड़ा द्वारा प्रा० वि० फूलकुषमा, प्रा० वि० मुराकाटी माटियाल, प्रा ० वि० केंदुवा महाकुड़िया, माझी ओड़ाग जाराबनी ने एक साथ संगयुक्त रूप से भूतिया क्लब भवन आयोजित किया गया.
इसे भी पढ़ें : स्वाति मालीवाल पिटाई मामला : स्मृति ने कहा, आरोपी के साथ घूम रहे थे केजरीवाल…उनकी पार्टी की महिला सदस्य भी सुरक्षित नहीं
इस अवसर पर 2023-24 में आयोजित ओल चिकि इतुन आषड़ा के वार्षिक परीक्षा सम्मिलित छात्रों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया . जिसमें सभी लोग अपने पारंपरिक परिधान में उपस्थित होकर पंडित रघुनाथ मुर्मू को श्रद्धांजलि अर्पित किया, साथ मे हिताल अंड़हें और प्रभात फेरी निकाल कर क्षेत्र का परिभ्रमण किया गया.इस मौके पर ओल चिकि प्रखंड समन्वयक दशरथ हाँसदा, शिक्षक मे दासमात हाँसदा नागेन चन्द्र माण्डी , राम चन्द्र हेम्बरम, सलमा हेम्बरम, बिनद मुर्मु के साथ बाहरागोड़ा प्रखंड मे संचालित सभी टीसीएस ओल चिकि विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : आदित्यपुर में नशेड़ी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
What's Your Reaction?






