चक्रधरपुर : टेबो घाटी में लगभग चार करोड़ का पोस्तो दाना जब्त

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक से ले जाया जा रहा है पोस्तो Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्रों में इन दिनों अफीम व पोस्तो का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. पश्चिमी सिंहभूम जिला के रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग बंदगांव प्रखंड के टेबो घाटी जंगल से टेबो पुलिस ने […]

May 26, 2024 - 17:30
 0  5
चक्रधरपुर : टेबो घाटी में लगभग चार करोड़ का पोस्तो दाना जब्त
  • पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक से ले जाया जा रहा है पोस्तो

Chakradharpur (Shambhu Kumar)पश्चिमी सिंहभूम जिला के सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्रों में इन दिनों अफीम व पोस्तो का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. पश्चिमी सिंहभूम जिला के रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग बंदगांव प्रखंड के टेबो घाटी जंगल से टेबो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक पर लदा भारी मात्रा में पोस्तो दाना जब्त किया है.

इसे भी पढ़ें : चतरा में नक्सलियों ने पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या की

बताया जाता है कि पोस्तो को राजस्थान ले जाया जा रहा था. वहीं ट्रक का नम्बर भी राजस्थान का है. ट्रक पर लदे पोस्तो की कीमत लगभग तीन से चार करोड़ रुपये बतायी जा रही है. इधर इस संबंध में टेबो थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्तो लदे ट्रक को पकड़ा गया है और इस संबंध में टेबो थाना में ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली : बेबी केयर सेंटर में लगी आग, सात नवजात शिशुओं की मौत, 5 अस्पताल में भर्ती

किरीबुरु : झीरझोर जंगल में नक्सली सक्रिय, ग्रामीण भयभीत

Kiriburu (Shailesh Singh) : पश्चिम सिंहभूम जिला अन्तर्गत कोल्हान रिजर्व वन अन्तर्गत संतरा बी के जंगल में 20 से 25 की संख्या में हथियारबंद भाकपा माओवादी नक्सलियों के भ्रमणशील होने की वजह से ग्रामीणों में भय व्याप्त है. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार 25 मई की दोपहर नक्सलियों का उक्त दस्ता राजाबासाझीरझोर गांव के बीच जंगल में भ्रमण करते देखा गया था. यह दस्ता फिर किधर गया उसकी जानकारी लोगों को नहीं है. यह दस्ता इस क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रहता है. नक्सली झीरझोर के जंगल में शरण लेकर यहां से राजाबासा, कुन्द्रीझोर, बांकी आदि क्षेत्र में अपनी गतिविधियां आये दिन संचालित कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली : बेबी केयर सेंटर में लगी आग, सात नवजात शिशुओं की मौत, 5 अस्पताल में भर्ती

उल्लेखनीय है कि चाईबासा जिला पुलिस, सीआरपीएफ व कोबरा के जवान वर्षों से कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र के इस जंगल में स्थायी रुप से जमे नक्सलियों के खात्मा हेतु निरंतर ऑपरेशन चला रही है. इस दौरान पुलिस ने नक्सलियों के छिपने व रहने के दर्जनों भूमिगत बंकर, हथियारों व खाद्य सामग्री के डंपिंग यार्ड आदि को ध्वस्त कर उसे बेघर कर दिया है. पुलिस ने बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र अन्तर्गत विस्फोटक रखने वाले दो मैगजीन से लूटे गये हजारों की संख्या में डेटोनेटर आदि को बीते दिनों राजाबासा-झीरझोर के इसी जंगल से बरामद करने में सफलता पाई थी. नक्सली कोल्हान के इस जंगल में अपनी अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : आरोपों-विवादों से गहरा नाता रहा झारखंड कैडर के IFS अफसरों का

पुलिस भी इस जंगल में कई कैम्प स्थापित कर नक्सलियों का आधार इलाके को घटाकर एक सीमित क्षेत्र में कर दिया है. ग्रामीण भी चाहते हैं कि अब क्षेत्र से नक्सलियों का खात्मा पूरी तरह से हो, क्योंकि उन्हें अब तक भारी नुकसान उठाना पड़ा है, विकास कार्य भी नक्सलियों की वजह से नहीं हो पा रहा है. नक्सलियों द्वारा बिछाये गये आइईडीबुबी ट्रैप में फंसकर अब तक दर्जनों ग्रामीणों की मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें : ‘रेमल’ गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील, देर रात तक भारी बारिश की संभावना, 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

किरीबुरु : चक्रवाती तूफान रेमल का दिखने लगा असर

Kiriburu (Shailesh Singh) : बंगाल की खाड़ी से उठ रहा चक्रवाती तूफान रेमल पश्चिम बंगाल के सागर और बांग्लादेश के खेपुरा के तटीय इलाके के बीच 26 मई को टकराने वाला है. इस तूफान का असर किरीबुरु-मेघाहातुबुरु एवं आसपास के क्षेत्रों में दिखाई देने लगा है.

इसे भी पढ़ें : सुपर किंग्स ने हंटर एकादश को 28 रनों से हराकर फाइनल मुकाबला जीता

रविवार को किरीबुरु के आसमान में सुबह से ही काले बादल छाये हुये हैं. पूरे क्षेत्र में मध्यम गति से ठंडी हवायें चल रही हैं. देर शाम पांच बजे से वर्षा होने की संभावना भी जताई जा रही है. किरीबुरु शहर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री एवं अधिकतम 34 डिग्री तक रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : रांची : 130वें श्री श्याम भंडारे में 2500 से अधिक भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow