छत्तीसगढ़ में खाई में गिरी पिकअप, 17 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा घायल

Raipur : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पंडरिया के कुकदूर थाना क्षेत्र में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बैगा आदिवासी जंगल से पारंपरिक तेंदूपत्ता लेकर वापस घर लौट रहे […]

May 20, 2024 - 17:30
 0  9
छत्तीसगढ़ में खाई में गिरी पिकअप, 17 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा घायल

Raipur : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पंडरिया के कुकदूर थाना क्षेत्र में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बैगा आदिवासी जंगल से पारंपरिक तेंदूपत्ता लेकर वापस घर लौट रहे थे. बहपानी इलाके के पास बैगा आदिवासियों से भरी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में गिर गई. पिकअप गाड़ी खाई में गिरते ही चीख-पुकार मच गई. हादसे में मौके पर ही 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार पिकअप में 25 से 30 लोग सवार थे. सभी कुई के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. गाड़ी से निकालकर सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत नौ की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow