जमशेदपुर : 1450 जवान पहले फेज के चुनाव ड्यूटी के लिए भेजे जा रहे दूसरे जिले
वाहनों की धर-पकड़ शुरू, 26 पीसीआर वाहन खड़े मात्र 7 वाहन से ही होगी पूरे शहर की पेट्रोलिंग Jamshedpur (Rohit Kumar) : झारखंड में आगामी 13 मई को लोकसभा चुनाव के पहले फेज का मतदान होना है. इसको लेकर पूर्वी सिंहभूम जिले के 1450 जवानों को चुनावी ड्यूटी में तैनात किया गया है. इसके साथ जवानों […]
- वाहनों की धर-पकड़ शुरू, 26 पीसीआर वाहन खड़े
- मात्र 7 वाहन से ही होगी पूरे शहर की पेट्रोलिंग
Jamshedpur (Rohit Kumar) : झारखंड में आगामी 13 मई को लोकसभा चुनाव के पहले फेज का मतदान होना है. इसको लेकर पूर्वी सिंहभूम जिले के 1450 जवानों को चुनावी ड्यूटी में तैनात किया गया है. इसके साथ जवानों की कमी से शहर में पीसीआर वाहन थम गए हैं. जिले के 26 पीसीआर वाहन सीसीआर परिसर में खड़े कर दिए गए हैं. वहीं मात्र 7 पीसीआर वाहन से शहर की पेट्रोलिंग की जाएगी. इस पीसीआर वाहनों के लिए कोई सीमा तय नहीं की गई है. जहां भी जरुरत पड़े इन पीसीआर को तैनात किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : नहीं रहा देश का पहला डिजिटल भिखारी राजू, जानिये राजू की पूरी कहानी
सीसीआर डीएसपी अंजनी कुमार तिवारी ने बताया कि होमगार्ड समेत अन्य जिला बल के एएसआइ रैंक के पदाधिकारी को लेकर उनके जिम्मा पर शहर की सुरक्षा सौंपी है. कुल 26 सीसीआर पेट्रोलिंग गाड़ियों में से सात गाड़ियों से शहर में पेट्रोलिंग कराई जाएगी. इन सातों पेट्रोलिंग गाड़ियों को किसी भी तरह की सूचना पर पूरे शहर में जाने का निर्देश दिया गया है. कोई एरिया फिक्स नहीं किया गया है.
वाहनों को चुनाव के लिए पकड़ा जा रहा
इधर, चुनाव को देखते हुए शहर में वाहनों की धर-पकड़ भी शुरू हो गई है. कई बसों को पकड़ा गया है जिसे चुनाव के दौरान इस्तेमाल किया जाएगा. मानगो बस स्टैंड के पास कई बसों को पकड़ा गया. इन बसों को पहले फेज के चुनाव के लिए जवानों को ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा जो बाद में लौट आएगी.
What's Your Reaction?