झारखंड : इंडिया गठबंधन के नेताओं ने किया चारों सीट पर जीत का दावा
Ranchi : इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं ने झारखंड में हुए तीसरे चरण के मतदान के बाद चारों सीटों पर जीत का दावा किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने चारों सीटों पर हुए चुनाव में इंडिया अलायंस के उम्मीदवारों के प्रति अपना भरोसा जताने के लिए मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट […]
Ranchi : इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं ने झारखंड में हुए तीसरे चरण के मतदान के बाद चारों सीटों पर जीत का दावा किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने चारों सीटों पर हुए चुनाव में इंडिया अलायंस के उम्मीदवारों के प्रति अपना भरोसा जताने के लिए मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं के रुझान को देखते हुए आज चारों सीटों पर हुए चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नाकामियों और झूठे वायदों को देखते हुए जनता ने इस चुनाव में भाजपा से दूरी बना ली है, जिसका पूरा फायदा इंडिया अलायंस के उम्मीदवारों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा करने और अपने अधिकारों को पाने के लिए जनता ने जिस तरह का भरोसा इंडिया अलायंस के उम्मीदवारों के प्रति जताया हैं, उसे हम कायम रखेंगे.
जनता का आभार, तीसरे चरण की चारों सीटें इंडिया अलायंस के खाते में
झामुमो महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने राज्य के तीसरे और देश के छठे चरण के लिए हुए मतदान को लेकर झारखंड के आदिवासी-मूलवासी सहित अन्य मतदाताओं का आभार प्रकट किया है. कहा कि जनता ने भारी संख्या में गर्मी में घरों से निकलकर मतदान किया.उन्होंने कहा कि जमशेदपुर,धनबाद और रांची लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन के खाते में आयेगी
रूझान से स्पष्ट है चारों सीटें इंडिया अलायंस जीत रहा है
प्रदेश राजद प्रवक्ता अनिता यादव ने कहा कि तीसरे चरण में हुए मतदान ने साबित कर दिया है कि झारखंड और देश से मोदी की विदाई तय हो गयी है. आज हुए चुनाव में वोटरों के रुझान ने बता दिया कि तीसरे चरण में चारों सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत होगी. कहा कि जनता ने महंगाई, बेरोजगारी, आरक्षण और संविधान बचाने के लिए मतदान किया. इसके लिए जनता का बहुत-बहुत आभार.
What's Your Reaction?