झारखंड कंज्यूमर प्रोडक्ट्स एसो की कार्यसमिति की बैठक
Ranchi: झारखंड कंज्यूमर प्रोडक्ट्स एसोसिएशन (जेसीपीडीए) के कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की बैठक बुधवार को हुई. ई-कॉमर्स की मनमानी से लोकल दुकानदारों को होनेवाली कठिनाई पर चर्चा के साथ ही सदस्यों ने केंद्र सरकार से इसपर नियंत्रण बनाने की अपील की. शहर में चोरी व छिनतई की बढ़ती घटनाओं पर सदस्यों ने चिंता जताई, कहा […]
Ranchi: झारखंड कंज्यूमर प्रोडक्ट्स एसोसिएशन (जेसीपीडीए) के कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की बैठक बुधवार को हुई. ई-कॉमर्स की मनमानी से लोकल दुकानदारों को होनेवाली कठिनाई पर चर्चा के साथ ही सदस्यों ने केंद्र सरकार से इसपर नियंत्रण बनाने की अपील की. शहर में चोरी व छिनतई की बढ़ती घटनाओं पर सदस्यों ने चिंता जताई, कहा कि तीन पहिया मालवाहक वाहनों को शहर में नो-एंट्री के समय परिचालन की अनुमति दी जाय. चर्चाओं के क्रम में सदस्यों ने एमएसएमई की तर्ज पर एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स को सरकार की योजनाओं की आसान उपलब्धता के लिए पहल का अनुरोध किया.
कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में डिस्ट्रीब्यूटर्स को भी न्यूनतम दर पर भूमि की उपलब्धता करने की पहल करनी चाहिए. एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अखोरी ने राज्य सरकार से आगामी बजट पर छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए विशेष पैकेज की मांग की. उन्होंने कहा कि छोटे एवं माध्यम व्यापारी जीडीपी में बड़ा योगदान देते हैं और एक बहुत बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध करते हैं अतः इस सेक्टर के लिए विशेष पैकेज की व्यवस्था की जाए.
कहा गया कि एमएसएमई का लाभ भी इन्हें नहीं मिल रहा है, उस पर भी विचार करने की जरुरत है. आज यह व्यापारी को एक अपने व्यापार शुरू करने पर अनेक प्रैक्टिकल लाइसेंस के प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है और उसकी रिन्यूअल के भी प्रक्रिया से गुजरने पड़ती है तथा सरकार से अनुरोध है इस पर सिंगल विंडो लागू करें और उन्हें विशेष सुविधा दिए जाए इस लाइसेंस से छुटकारा देने पर मांग की है. एक छोटे और मध्यम व्यापारी से लेकर बड़े व्यवसाय तक एक लाइसेंस प्रक्रिया है इस पर भी सुधार की आवश्यकता है.
तीन पहिया माल वाहनों से छिनतई की घटना से व्यापारी चिंतित : पोद्दार
जेसीपीडीए के सचिव रौनक पोद्दार ने कहा कि हाल के दिनों में तीन पहिया माल वाहनों से छिनतई की घटित घटनाओं से व्यापारी चिंतित हैं. शाम के समय अधिकांश वाहन माल की आपूर्ति करके हिसाब लेकर वापस आते हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कार्य में संलग्न तीन पहिया मालवाहक वाहनों को नो एंट्री के समय प्रवेश और परिचालन की अनुमति प्रशासन द्वारा दी जाय. मौके पर अध्यक्ष संजय अखौरी, सचिव रौनक पोद्दार, कोषाध्यक्ष अरविंद पोद्दार सह सचिव पंकज तिवारी, सज्जन कुमार पाड़िया, संजय कुमार मित्तल, पवन महलोत्रा, मनोज कुमार मोदी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – संदर्भ- कुंभ भगदड़ – संपादकों की बुद्धि भी शाकाहारी हो गयी लगती है
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?