झारखंड में बढ़ी बेरोजगारी, 3.44 लाख लोग रोजगार की तलाश में

Ranchi :    झारखंड में बेरोजगारों की तादाद बढ़ती जा रही है. श्रम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में तीन लाख 44 हजार 823 लोगों को रोजगार की तलाश है. इसमें दो लाख 45 हजार 420 पुरूष और 99,382 महिलाएं शामिल हैं. विभाग के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में 75,246 ग्रेजुएट और 14,105 पोस्ट […]

Apr 4, 2025 - 17:30
 0  1
झारखंड में बढ़ी बेरोजगारी, 3.44 लाख लोग रोजगार की तलाश में

Ranchi :    झारखंड में बेरोजगारों की तादाद बढ़ती जा रही है. श्रम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में तीन लाख 44 हजार 823 लोगों को रोजगार की तलाश है. इसमें दो लाख 45 हजार 420 पुरूष और 99,382 महिलाएं शामिल हैं.

विभाग के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में 75,246 ग्रेजुएट और 14,105 पोस्ट ग्रेजुएट नौकरी की तलाश में हैं. वहीं अनस्किलड श्रेणी में 7869, माध्यमिक शिक्षा पास 14,334, सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले 3,812, आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर 30,551, डिप्लोमाधारी 29,247, 10वीं पास 99,383 और 12वीं पास एक लाख पांच हजार 466 लोगों को रोजगार की तलाश है.

निजी कंपनियों में करीब ढाई लाख लोग काम कर रहे हैं. इनमें से करीब 85 हजार लोगों की प्रति माह सैलरी 12 रुपये है. वहीं 35 से 40 हजार कमाने वालों की संख्या केवल सात हजार है.

जानें किस श्रेणी में कितने लोगों को है रोजगार की तलाश

श्रेणी संख्या
ओबीसी 88,020
जनरल 79,427
बीसी टू 13,820
बीसी वन 47,792
एससी 32,140
एसटी 82,993

क्या है निजी कंपनियों में कर्मियों की वर्तमान स्थिति

झारखंड में 7479 नियोक्ता कंपनी है. इसमें कुल दो लाख 46 हजार 487 कर्मी काम कर रहे हैं, जिसमें स्थानीय कर्मियों की संख्या 53,537 है. वहीं गैर राज्यों के कर्मियों की संख्या एक लाख 92 हजार 950 है.

वर्तमान में निजी क्षेत्र में कितने लोगों को कितना मिलता है वेतन

वेतन की कैटेगरी (प्रति माह) वेतन पाने वालों की संख्या
12000 रुपये 85,670
12 से 14 हजार रुपये 32,720
14 से 16 हजार रुपये 36,434
16 से 18 हजार रुपये 22,598
18 से 20 हजार रुपये 14,807
20 से 25 हजार रुपये 18,427
25 से 30 हजार रुपये 15,669
30 से 35 हजार रुपये 11,301
35 से 40 हजार रुपये 7,285

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow