झालसा परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसंबर को, पूरे राज्य में 300 बेंचों का गठन

  Ranchi :  राष्ट्रीय लोक अदालत का ऑनलाईन उद्घाटन सुजीत नारायण प्रसाद, न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय शनिवार, 14 दिसंबर को  झालसा के प्रांगण में करेंगे.  झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में झारखंड राज्य के सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकारों की ओर से 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. न्यायमूर्ति सुजीत […]

Dec 14, 2024 - 05:30
 0  1
 झालसा परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसंबर को, पूरे राज्य में 300 बेंचों का गठन

  Ranchi :  राष्ट्रीय लोक अदालत का ऑनलाईन उद्घाटन सुजीत नारायण प्रसाद, न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय शनिवार, 14 दिसंबर को  झालसा के प्रांगण में करेंगे.  झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में झारखंड राज्य के सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकारों की ओर से 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद, न्यायाधीश, झारखंड उच्च न्यायालय-सह-कार्यकारी अध्यक्ष, झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर लोक अदालतकी 300 बेंचों का गठन किया गया है, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद,  करेंगे.

डालसा ने 10 लाख से अधिक पक्षकारों को नोटिस भेजा   

झालसा के निर्देश पर सभी जिलों में डालसा के द्वारा 10 लाख से अधिक पक्षकारों को नोटिस भेजा गया है, वर्ष 2024 की  यह अंतिम लोक अदालत है, इससे पूर्व मार्च, मई, सितम्बर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया था .  नालसा द्वारा जारी प्रपत्र के अनुसार वर्ष 2024 के तृतीय लोक अदालत में पूरे भारत वर्ष में झारखंड, दूसरे स्थान पर रहा है. इसके अलावा एलएडीसीएस लिगल एड प्रोग्राम में प्रथम एवं विधिक लाभ पहुंचाने में भी प्रथम स्थान पर रहा है राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक सुलहनीय, सिविल, वैवाहिक, वन, उत्पादन, माप-तौल, रेवेन्यू, रेलवे, बैंक इत्यादि के मामलों का निस्तारण किया जायेगा.

लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर कार्यकारी अध्यक्ष झालसा द्वारा राज्य के सभी जिला न्यायाधीशो एवं डालसा सचिव के साथ बैठक की गयी. बैठक में आवश्यक निर्देश दिये गये. उन्होने राज्य के लंबित मामलों का अधिक से अधिक निष्पादन  करने का निर्देश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow