टी20 विश्व कप जीतकर भारत पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी, भव्य स्वागत, पीएम से मिले…
New Delhi : टी20 विश्व कप जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को विशेष विमान से स्वदेश लौट आयी. लगातार बूंदाबादी के बीच हवाई अड्डे पर प्रशंसकों ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था रही. खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे […] The post टी20 विश्व कप जीतकर भारत पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी, भव्य स्वागत, पीएम से मिले… appeared first on Lagatar.
New Delhi : टी20 विश्व कप जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को विशेष विमान से स्वदेश लौट आयी. लगातार बूंदाबादी के बीच हवाई अड्डे पर प्रशंसकों ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था रही. खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे सैकड़ों प्रशंसक मौसम की परवाह किए बिना विभिन्न नारे लिखे बैनर और राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहे थे. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | Indian Cricket team meets Prime Minister Narendra Modi at 7, Lok Kalyan Marg.
Team India arrived at Delhi airport today morning after winning the T20 World Cup in Barbados on 29th June. pic.twitter.com/840otjWkic
— ANI (@ANI) July 4, 2024
PM Modi meets victorious ICC T20 World Cup team at his residence
Read @ANI Story | https://t.co/IzJiemYNjJ #TeamIndia #PMModi #IndianCricketTeam #T20WorldChampion pic.twitter.com/2u8xr3dO9k
— ANI Digital (@ani_digital) July 4, 2024
VIDEO | Team India captain Rohit Sharma (@ImRo45) arrives at Delhi airport to leave for Mumbai. The #T20WorldCup winning Team India led by Rohit Sharma met PM Modi, earlier today.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/WGOqAF3s9a
— Press Trust of India (@PTI_News) July 4, 2024
खिलाड़ी प्रधानमंत्री मोदी से मिलने उनके लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पहुंचे
उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई दी. इसके बाद टीम दिल्ली के ITC मौर्य होटल पहुंची. वहां से खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पहुंचे. टीम इंडिया की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात का वीडियो सामने आया गया है. वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी टीम के सदस्यों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने प्रधानमंत्री के हाथ में T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी थमा दी
इस क्रम में टीम इंडिया को चैम्पियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रधानमंत्री के हाथ में T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी थमा दी. प्रधानमंत्री मोदी ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव से बात करते दिखे. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टीम इंडिया दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची. जहां से विश्व विजेता टीम मुंबई के लिए रवाना होगी. पिछले शनिवार को टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर खिताब अपने नाम किया.
बारबाडोस में शटडाउन के कारण भारतीय टीम के तुरंत स्वदेश नहीं लौट पायी थी
तूफान बेरिल के चलते बारबाडोस में शटडाउन के कारण भारतीय टीम खिताब जीतने के तुरंत बाद स्वदेश नहीं लौट पायी थी. खिलाड़ी अपने होटल में ही रुके थे जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने वापसी के लिए विशेष उड़ान का इंतजाम किया. एयर इंडिया का विशेष विमान एआईसी24डब्ल्यूसी एयर इंडिया चैम्पियंस 24 विश्व कप बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह चार बजकर 50 मिनट पर बारबाडोस से रवाना हुआ और 16 घंटे बिना रुके यात्रा करने के बाद गुरुवार सुबह छह बजे (भारतीय समयानुसार) दिल्ली पहुंचा. हवाई अड्डे पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी लेकिन इससे प्रशंसकों का उत्साह कम नहीं हुआ.
होटल पहुंचने पर ढोल और पारंपरिक भांगड़ा डांस से उनका स्वागत किया गया
उत्साह से लबरेज प्रशंसक स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और निवर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के पोस्टर लेकर नारे लगा रहे थे. खिलाड़ियों को आईटीसी मौर्या शेरेटन होटल ले जाने के लिए टी थ्री टर्मिनल के बाहर दो बसें खड़ी थीं. होटल पहुंचने पर ढोल और पारंपरिक भांगड़ा डांस से उनका स्वागत किया गया. कप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत सहित अधिकांश खिलाड़ियों ने भांगड़ा कर रहे डांसरों के साथ डांस किया.
यहां तक कि इस दौरान तैनात सुरक्षाकर्मियों के चेहरों पर भी मुस्कान थी. लंबी यात्रा की थकान के बावजूद खिलाड़ियों ने उन सभी से हाथ मिलाया जो उनसे मिलना चाहते थे. खिलाड़ी केक काटने के बाद अपने कमरों में चले गए. यह सब मीडिया की अपेक्षित हलचल के बीच हुआ. कुछ देर बाद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास के लिए रवाना हो गये.
The post टी20 विश्व कप जीतकर भारत पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी, भव्य स्वागत, पीएम से मिले… appeared first on Lagatar.
What's Your Reaction?