डाल्टनगंज में पहले ही दिन ही 11 मिनट लेट आयी वंदे भारत ट्रेन, लोगों में उत्साह

Palamu : पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन से होकर ट्रेन संख्या 21893/21894 वंदे भारत एक्सप्रेस गुजरी. डाल्टनगंज और गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का जोरदार स्वागत किया गया. पलामू सांसद बीडी राम ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. दरअसल 10:42 पर डाल्टनगंज स्टेशन पर वंदे भारत के आगमन का समय […] The post डाल्टनगंज में पहले ही दिन ही 11 मिनट लेट आयी वंदे भारत ट्रेन, लोगों में उत्साह appeared first on lagatar.in.

Sep 22, 2024 - 17:30
 0  2
डाल्टनगंज में पहले ही दिन ही 11 मिनट लेट आयी वंदे भारत ट्रेन, लोगों में उत्साह

Palamu : पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन से होकर ट्रेन संख्या 21893/21894 वंदे भारत एक्सप्रेस गुजरी. डाल्टनगंज और गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का जोरदार स्वागत किया गया. पलामू सांसद बीडी राम ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. दरअसल 10:42 पर डाल्टनगंज स्टेशन पर वंदे भारत के आगमन का समय है. लेकिन पहला दिन ही वंदे भारत ट्रेन का आज 11 मिनट लेट आगमन हुआ. वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन से रेल यात्रियों में काफी खुशी दिखी.
बता दें कि पलामू के रास्ते वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर लंबे समय से मांग उठ रही थी. वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 2 दिन पलामू के इलाके से होकर गुजरेगी. रविवार को वंदे भारत एक्सप्रेस टाटानगर से पलामू होते हुए पटना जाएगी. वहीं सोमवार को वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से पलामू होते हुए टाटानगर जाएगी. डालटनगंज से पटना जाने वाले रेल यात्रियों ने बताया कि वंदे भारत के शुरू होने से काफी फायदा होने वाला है. पटना से सभी जगह के लिए एयर कनेक्टिविटी भी है. वहीं टाटानगर से डाल्टनगंज तक का सफर करने वाले सत्येंद्र कुमार और उनकी पत्नी ने बताया कि सफर कभी आरामदायक था और इस रूट के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस जरूरी थी. डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर सांसद बीडी राम ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन से पलामू के लोगों को काफी फायदा होगा. इस ट्रेन से यात्री पटना और टाटानगर कम समय में पहुंच सकते हैं. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर भविष्य में ट्रेन का फेरा बढ़ाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – योगी ने हरियाणा की चुनावी सभा में कहा, हमने उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त कर दिया है…

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री विनित कुमार, वरिय मंडल अभियंता श्री मयंक अग्रवाल, सीटीआई श्री विकास कुमार, यातायात निरिक्षक श्री अनिल तिवारी, स्टेशन अधिक्षक श्री उमेश कुमार, सहायक दुरसंचार अभियंता हरीश कुमार, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री अमित तिवारी, वरिष्ठ नेता श्री श्याम नारायण दुबे, श्री अमलेशवर दुबे, पूर्व मेयर श्रीमती अरूणा शंकर, पूर्व डिप्टी मेयर श्री मंगल सिंह, श्री विनोद सिंह, श्री विभाकर पाण्डेय, श्री प्रफुल सिंह, श्री अविनाश वर्मा, श्री प्रमोद सिंह, श्री नरेन्द्र पाण्डेय, श्री दुर्गा जौहरी, श्री शिवकुमार मिश्रा, श्री विजय ओझा, श्री ईश्वरी पाण्डेय, श्री उदय शक्ला , श्री सोमेश सिंह, श्रीमती रूपा सिंह, श्रीमती लवली गुप्ता, श्रीमती चंद्रमा कुमारी, श्रीमती सिटू गुप्ता, श्री श्रवण गुप्ता, श्री नन्दलाल गुप्ता, श्री छोटू सिंन्हा, श्री संजय कुमार, श्री किशन मखड़िया रेलवे के पदाधिकारी एवं रेलवेकर्मी श्री मनिष मिश्रा, श्री रविन्द्र कुमार दुबे, श्री विवेक कुमार, श्री अनिल कुमार, श्री दिवाकर दास, श्री रंजन पासवान, श्री राजिव रंजन, श्री चंद्रभूषण कुमार, श्री धनंजय कुमार, श्री प्रशांत कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें – रांची : 217 होमगार्ड्स के जवान की पासिंग आउट परेड संपन्न

The post डाल्टनगंज में पहले ही दिन ही 11 मिनट लेट आयी वंदे भारत ट्रेन, लोगों में उत्साह appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow