डुमरिया : बड़ाकांजिया सड़क मरम्मत में अनियमितता का विरोध, ग्रामीणों ने निर्माण कार्य बंद कराया
अभियंता को साइट पर बुलाने की मांग, आश्वासन के बाद काम पुनः काम शुरू Dumariya : डुमरिया प्रखंड के बड़ाकांजिया में निर्माणाधीन सड़क मरम्मत कार्य में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए विरोध किया है. शुक्रवार को निर्माण कार्य को बंद करा दिया गया. ग्रामीणों ने विभाग के अभियंता को साइट पर बुलाने की मांग […]


अभियंता को साइट पर बुलाने की मांग, आश्वासन के बाद काम पुनः काम शुरू
Dumariya : डुमरिया प्रखंड के बड़ाकांजिया में निर्माणाधीन सड़क मरम्मत कार्य में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए विरोध किया है. शुक्रवार को निर्माण कार्य को बंद करा दिया गया. ग्रामीणों ने विभाग के अभियंता को साइट पर बुलाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सड़क मरम्मत कार्य का सूचना पट्ट नहीं लगाया गया है. सड़क में आवश्यक समतलीकरण नहीं किया है. इससे सड़क उबड़-खाबड़ बनने की संभावना है. ग्रामीणों ने बड़ाकांजिया कब्रिस्तान के सामने सड़क के गड्ढों को डस्ट और गिट्टी डालकर उचित अनुपात में नहीं भरने का विरोध किया.
छोलागोड़ा रोड से बड़ाकांजिया तक 2.75 किलोमीटर पथ
विदित हो कि छोलागोड़ा रोड से बड़ाकांजिया तक 2.75 किलोमीटर पथ की विशेष मरम्मत कार्य मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 1.49 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. निर्माण स्थल पर सिर्फ शिलान्यास का शिलापट्ट ही ठेकेदार द्वारा लगाया गया है. कार्य संबंधी जानकारी नहीं दी गई है. इसके कारण ग्रामीणों को आवश्यक सूचना नहीं मिल रही है. ग्रामीणों द्वारा सड़क मरम्मत कार्य बंद कराने के बाद ठेकेदार ओम साईं कंस्ट्रक्शन कंपनी के रंजीत मिश्रा और चंदन ठाकुर मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों द्वारा किए गए मांगों के अनुसार मरम्मत कार्य कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद निर्माण कार्य शुरू कराया गया. इस योजना के कनीय अभियंता राजा हेंब्रम ने फोन पर बताया कि सड़क का चौड़ीकरण और समतलीकरण कार्य किया जाना है. प्राक्कलन के अनुसार कार्य कराया जायेगा. ठेकेदार को सूचना पट्ट लगाने का निर्देश दिया गया है. मौके पर पर ग्राम प्रधान करण हांसदा, शेख बेलालुद्दीन, अफरोज आलम, शेख अंजुम, शेख इमदाद, शेख मुस्तकीम, मो. मुख्तार, अजीजुल हक, शेख बदरुद्दीन, शेख सलमान, मोरा हांसदा समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें- बहरागोड़ा : सड़क पर उभर आए नुकीले पत्थर, पैदल चलना भी मुश्किल
What's Your Reaction?






