तारा शाहदेव केस : रंजीत कोहली की मां और मुश्ताक अहमद को HC से मिली बेल
Ranchi : नेशनल राइफल शूटर तारा शाहदेव के साथ यौन उत्पीड़न करने के दोषी रंजीत सिंह कोहली की मां कौशल रानी और हाईकोर्ट के बर्खास्त रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद को बड़ी राहत मिली है. झारखंड हाईकोर्ट ने दोनों दोषियों को जमानत की सुविधा प्रदान कर दी है. दरअसल रांची की सीबीआई कोर्ट ने रंजीत कोहली को […]
Ranchi : नेशनल राइफल शूटर तारा शाहदेव के साथ यौन उत्पीड़न करने के दोषी रंजीत सिंह कोहली की मां कौशल रानी और हाईकोर्ट के बर्खास्त रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद को बड़ी राहत मिली है. झारखंड हाईकोर्ट ने दोनों दोषियों को जमानत की सुविधा प्रदान कर दी है. दरअसल रांची की सीबीआई कोर्ट ने रंजीत कोहली को अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा दी थी. वहीं उसकी मां कौशल रानी और मुश्ताक अहमद को 10 साल की सजा सुनायी थी. रांची सीबीआई कोर्ट के आदेश को मुश्ताक और कौशल रानी नेझारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. जिस पर सुनवाई हुई और दोनों को बेल मिल गयी. फिलहाल दोनों दोषी न्यायिक हिरासत में हैं.
What's Your Reaction?