दिल्ली चुनाव : आप की बेईमानों वाली लिस्ट में राहुल गांधी भी… प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के कटआउट को यमुना स्नान कराया…
Delhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव दिलचस्प मोड़ में पहुंच गया है. भाजपा-कांग्रेस-आम आदमी पार्टी में जूतम पैजार जारी है. पोस्टर रिलीज कर एक दूसरे पर हमले किये जा रहे हैं. बदलते घटनाक्रम के बीच सत्तारूढ़ आप अचानक भाजपा के साथ कांग्रेस पर भी हमलावर हो गयी. आज शनिवार सुबह आम आदमी पार्टी ने बेईमानों की […]
Delhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव दिलचस्प मोड़ में पहुंच गया है. भाजपा-कांग्रेस-आम आदमी पार्टी में जूतम पैजार जारी है. पोस्टर रिलीज कर एक दूसरे पर हमले किये जा रहे हैं. बदलते घटनाक्रम के बीच सत्तारूढ़ आप अचानक भाजपा के साथ कांग्रेस पर भी हमलावर हो गयी. आज शनिवार सुबह आम आदमी पार्टी ने बेईमानों की लिस्टवाला एक पोस्टर रिलीज किया है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भी बेईमानों की लिस्ट में शामिल किया गया है. जान लें कि पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के बाद तीसरे नंबर पर राहुल गांधी की तस्वीर है. आप ने एक्स पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, केजरीवाल की ईमानदारी सारे बेईमानों पर भारी पड़ेगी. एक अकेला सब पर भारी पड़ेगा.
#WATCH | BJP candidate from the New Delhi assembly constituency, Parvesh Verma reaches Yamuna Ghat; takes a jibe at AAP National Convenor Arvind Kejriwal over the issue of cleaning Yamuna River. pic.twitter.com/uAVHPwOpDx
— ANI (@ANI) January 25, 2025
#DelhiElections2025 | Congress MP Jairam Ramesh says, “…BJP and AAP are two sides of the same coin. There is no difference between them. We are fighting the elections against AAP and BJP. AAP is the B team of the BJP. There is a collusion between AAP and BJP…Who started the… pic.twitter.com/RLoRqbW1eY
— ANI (@ANI) January 25, 2025
#WATCH | Delhi | On AAP’s election campaign poster, Congress candidate from the New Delhi assembly, Sandeep Dikshit says, “… He (Arvind Kejriwal) has a habit of making statements without any evidence and stooping down to cheap tactics… I saw the poster this morning… I hope… pic.twitter.com/BrwDwvGFNS
— ANI (@ANI) January 25, 2025
गाली गलौच पार्टी का 5 को बेग पैक और 8 फरवरी को गो बैक
आप ने ट्विटर पर एक अन्य पोस्टर जारी करते हुए लिखा, गाली गलौच पार्टी का 5 फरवरी को बेग पैक और 8 फरवरी को गो बैक. आम आदमी पार्टी द्वारा जारी एक और पोस्टर में गृह मंत्री अमित शाह, प्रवेश वर्मा और रमेश विधूड़ी की तस्वीर लगी है. आप ने पोस्टर जारी करते हुए लिखा, कायराना हमले करवाने वाले भाजपा के गुंडे. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा पूरी दिल्ली में आप और केजरीवाल के पक्ष में लहर है। एक अरविंद केजरीवाल से लड़ने के लिए सभी सांसद और मंत्री दिल्ली आये हैं, लेकिन जीतेगा केजरीवाल ही.
कटआउट में केजरीवाल कान पकड़े नजर आ रहे हैं
भाजपा भी पीछे नहीं हे. एक्स पर केजरीवाल का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, गुंडों और अपराधियों से भरे महाठग के AAP-दा गैंग को दिल्ली की जनता 5 फरवरी को सबक सिखायेगी. भाजपा ने केजरीवाल का नया पोस्टर जारी करते हुए लिखा- बहरूपिये के वेश में AAP-दा. इस क्रम में भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने आज शनिवार को अरविंद केजरीवाल का कटआउट यमुना नदी में डुबोया. प्रवेश वर्मा सुबह लगभग 10.40 बजे ITO के यमुना घाट पहुंचे. वहां इसके बोट पर सवार होकर नदी में गये और केजरीवाल के कटआउट को यमुना में डुबकी लगवाई.
कटआउट पर लिखा था.. मैं फेल हो गया, मुझे माफ करना. बता दें कि कटआउट में केजरीवाल कान पकड़े नजर आ रहे थे. प्रवेश वर्मा ने कहा कि केजरीवाल ने यमुना सफाई का वादा पूरा नहीं किया. हमारी सरकार आयेगी तो अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट की तरह यमुना रिवर फ्रंट का निर्माण किया जायेगा,
केजरीवाल को बिना किसी सबूत के बयान देने और घटिया हथकंडे अपनाने की आदत : संदीप दीक्षित
नयी दिल्ली विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, केजरीवाल को बिना किसी सबूत के बयान देने और घटिया हथकंडे अपनाने की आदत है. मैंने आज सुबह पोस्टर देखा. मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी इस पर संज्ञान लेगी और हम इसके लिए चुनाव आयोग से भी संपर्क करेंगे. कहा कि मैं केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज करने पर भी विचार कर रहा हूं. मैंने अपने वकील से बात की है. वे अगला चुनाव नहीं लड़ पायेंगे क्योंकि जो कोई भी 3 साल से अधिक समय के लिए जेल जाता है, वह चुनाव लड़ने के योग्य नहीं होता. उनके पास कोई राजनीतिक घटनाक्रम नहीं है. उनका पूरा खेल खुद को बचाने के लिए है. अरविंद केजरीवाल को छोड़कर AAP का हर दूसरा सदस्य उनका नौकर है.
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, बीजेपी और आप एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. उनमें कोई अंतर नहीं है. हम आप और बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. आप बीजेपी की बी टीम है आप और बीजेपी के बीच मिलीभगत है. अन्ना हजारे का दौर किसने शुरू किया? आरएसएस का गठन लोकसभा चुनाव के लिए हुआ था.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?