दिल्ली : प्रशांत विहार में CRPF स्कूल के पास जोरदार धमाका, FSL की टीम जांच में जुटी

NewDelhi : दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास रविवार को जोरदार धमाका हुआ. धमाके की आवाज और धुएं का बड़ा गुब्बार देखकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गयी. आस-पास की दुकानों को नुकसान पहुंचा है. साथ ही सड़क पर खड़ी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. हालांकि राहत की बात यह […] The post दिल्ली : प्रशांत विहार में CRPF स्कूल के पास जोरदार धमाका, FSL की टीम जांच में जुटी appeared first on lagatar.in.

Oct 20, 2024 - 17:30
 0  1
दिल्ली : प्रशांत विहार में CRPF स्कूल के पास जोरदार धमाका, FSL की टीम जांच में जुटी

NewDelhi : दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास रविवार को जोरदार धमाका हुआ. धमाके की आवाज और धुएं का बड़ा गुब्बार देखकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गयी. आस-पास की दुकानों को नुकसान पहुंचा है. साथ ही सड़क पर खड़ी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि धमाके में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. धमाका की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गयी है. दिल्ली पुलिस ने इलाके को बैरिकेड लगाकर सील कर दिया है. इसके अलावा फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम को मौके पर बुलाया गया है. एफएसएल की टीम धमाके के कारणों की जांच करेगी, ताकि यह स्पष्ट हो जाये कि यह कोई हमला है या हादसा. घटनास्थल पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम भी पहुंच गयी है.

 

घटना की विस्तृत जांच कर रही एफएसल की टीम

रोहिणी डीसीपी अमित गोयल ने कहा कि धमाके की वजह जानने के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका किस प्रकार का था. उन्होंने आगे कहा कि विशेषज्ञ की टीम घटना की विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी. दमकल विभाग ने बताया कि रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर धमाके की सूचना मिली है. सुबह करीब 7:50 बजे दमकल विभाग को इस घटना की जानकारी मिली थी, जिसके बाद दो दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया. हालांकि अभी तक आग लगने या दीवार को नुकसान पहुंचने की कोई सूचना नहीं मिली है.

डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड और आईजीएल की टीम भी पहुंची

इस घटना के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची और स्थिति की जांच शुरू कर दी. मौके पर डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड और आईजीएल की टीम पहुंची है. टीमों ने घटनास्थल का विस्तृत निरीक्षण किया और संभावित विस्फोटक सामग्री की खोज शुरू की. पुलिस ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की और आवश्यक कदम उठाने शुरू किये. इस घटना के बाद प्रशांत विहार क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और सभी सुरक्षा एजेंसियां अपनी जांच में तेजी ला रही है. धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है.

The post दिल्ली : प्रशांत विहार में CRPF स्कूल के पास जोरदार धमाका, FSL की टीम जांच में जुटी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow