दिल्ली : LG ने महिला योजना की जांच के दिये आदेश, केजरीवाल बोले- BJP की यह योजना बंद कराने की है साजिश

NewDelhi :  दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की महिला सम्मान योजना को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने इन आरोपों की जांच कराने को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से शिकायत की है. जिस पर एलजी ने संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव को इन […]

Dec 28, 2024 - 17:30
 0  3
दिल्ली : LG ने महिला योजना की जांच के दिये आदेश, केजरीवाल बोले- BJP की यह योजना बंद कराने की है साजिश

NewDelhi :  दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की महिला सम्मान योजना को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने इन आरोपों की जांच कराने को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से शिकायत की है. जिस पर एलजी ने संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव को इन आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया है. उपराज्यपाल ने कहा है कि दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लेकर जो रजिस्ट्रेशन हो रहा है, वह किन नियमों के आधार पर हो रहा है. इसकी जांच कर जल्द रिपोर्ट सौंपे.

जांच के नाम पर इस योजना को बंद करना चाहती है भाजपा, जो शुरू भी नहीं हुई

एलजी के जांच के आदेश के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब लाखों लोगों ने महिला सम्मान योजना के लिए पंजीकरण कराया तो भाजपा की नींद उड़ गयी. भाजपा बुरी तरह से बौखला गयी. तब इन्होंने ठान लिया कि इन योजनाओं को किसी तरह से बंद किया जाये. इन्होंने अपने गुंडे भेजे और कई जगहों पर हमारे कैंप उखाड़ने की कोशिश की. आज इन्होंने एक फर्जी जांच के आदेश दिये. ये जांच के नाम पर उस योजना को बंद करना चाहते हैं, जो अभी शुरू भी नहीं हुई है.

सभी कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने के लिए चुनाव लड़ रही बीजेपी

भाजपा ने अपने इस कदम से अपनी नीयत साफ कर दी है कि भाजपा दिल्ली में क्यों चुनाव लड़ रही है. भाजपा आपके लिए कुछ करने के लिए नहीं, बल्कि सभी कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने के लिए चुनाव लड़ रही है. केजरीवाल ने कहा कि भाजपा का एक ही मकसद है, अगर चुनाव जीते तो दिल्ली में महिला सम्मान योजना लागू नहीं होने देंगे. बुजुर्गों की संजीवनी योजना लागू नहीं होने देंगे. महिलाएं फ्री में बस का सफर कर रही है, अगर भाजपा आयी तो उसे भी बंद देगी. फ्री बिजली, पानी, बस, शिक्षा, इलाज, ये सब कुछ बंद कर देंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow