देवघर : रेलवे ने विद्यासागर स्टेशन पर पार्किंग बंद की, ऑटो चालक हड़ताल पर
Deoghar : देवघर जिले के विद्यासागर स्टेशन परिसर में रेलवे ने ऑटो, टोटो व ट्रेकर की पार्किंग बंद कर दी है. इससे नाराज ऑटो चालकों ने बेमियादी हड़ताल की घोषणा की है. ऑटो चालकों ने शनिवार को स्टेशन के समीप जोरदार प्रदर्शन किया. हड़ताल के कारण करौं-करमाटांड़ मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप रहा, जिससे […]

Deoghar : देवघर जिले के विद्यासागर स्टेशन परिसर में रेलवे ने ऑटो, टोटो व ट्रेकर की पार्किंग बंद कर दी है. इससे नाराज ऑटो चालकों ने बेमियादी हड़ताल की घोषणा की है. ऑटो चालकों ने शनिवार को स्टेशन के समीप जोरदार प्रदर्शन किया. हड़ताल के कारण करौं-करमाटांड़ मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप रहा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ऑटो व टोटो चालकों ने बताया कि दो दिन पहले से ही विद्यासागर स्टेशन परिसर में वाहनों को घुसने नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण उनलोगों ने करौं-करमाटांड़ रोड पर वाहन चलाना बंद कर दिया है. ऑटो नहीं चलने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से ट्रेन पकड़ने रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : वक्फ संशोधन कानून संविधान विरोधी- अनूप सिंह
What's Your Reaction?






