धनबाद : एसीबी जांच में फंसी 38 सड़कों के मामले का एक हफ्ते में समाधान

एसीबी डीजी ने विधायक राज सिन्हा को दिया आश्वासन Dhanbad : एसीबी जांच में फंसी धनबाद नगर निगम की 38 सड़कों के पुननिर्माण को लेकर विधायक राज सिन्हा ने एसीबी के डीजी अनुराग गुप्ता से मुलाकात की. विधायक ने कहा कि पिछले चार साल से 14वें वित्त आयोग की इन सड़कों का निर्माण कार्य रुका […] The post धनबाद : एसीबी जांच में फंसी 38 सड़कों के मामले का एक हफ्ते में समाधान appeared first on Lagatar.

Jun 19, 2024 - 05:30
 0  4
धनबाद : एसीबी जांच में फंसी 38 सड़कों के मामले का एक हफ्ते में समाधान

एसीबी डीजी ने विधायक राज सिन्हा को दिया आश्वासन

Dhanbad : एसीबी जांच में फंसी धनबाद नगर निगम की 38 सड़कों के पुननिर्माण को लेकर विधायक राज सिन्हा ने एसीबी के डीजी अनुराग गुप्ता से मुलाकात की. विधायक ने कहा कि पिछले चार साल से 14वें वित्त आयोग की इन सड़कों का निर्माण कार्य रुका हुआ है. इस पर डीजी ने आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के भीतर इसका निराकरण कर दिया जाएगा, ताकि सभी सड़कों का निर्माण दोबारा शुरू किया जा सके. ज्ञात हो कि इनमें से कई ऐसी सड़कें हैं जिन्हें खोदकर छोड़ दिया गया था. वहीं, वहीं, कुछ सड़कों का काम 80 से 90 फीसदी तक पूरा हो गया था.  जांच में फंसी होने की वजह से सड़कों की हालत आज भी वैसी ही है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लगभग 150 करोड़ की सड़कों का काम बंद है. 2 जून 2020 को तत्कालीन मुख्यमंत्री के जांच के आदेश के बाद एसीबी की टीम धनबाद नगर निगम पहुंची थी.

13 सड़कों के निर्माण की हुई थी जांच

14वें वित्त आयोग से बनी 40 में से 27 सड़कों का प्राक्कलन नगर निगम के ही तकनीकी पदधिकारियों ने बनाया था. इनकी डीपीआर बनाने के एवज में परामर्शी शुल्क का भुगतान एजेंसी को नहीं किया गया. लेकिन 13 सड़कों के साथ नाली, एलईडी लाइट, पेवर ब्लॉक आदि का प्रावधान होने की वजह से परामर्शी एजेंसी मास एंड व्यॉस से डीपीआर और डिजाइन परामर्शी शुल्क देकर तैयार कराया गया था. इन 13 सड़कों की कुल प्राक्कलित राशि 156.33 करोड़ रुपए थी. इन सड़कों की डीपीआर की जांच में पता चला कि किसी भी डीपीआर में डिजाइन संलग्न नहीं है और तकनीकी प्रतिवेदन भी नहीं है.

यह भी पढ़ें : धनबाद : सेन्द्रा बांसजोड़ा कोलियरी में ढुल्लू व जलेश्वर समर्थक आमने-सामने, तनाव

The post धनबाद : एसीबी जांच में फंसी 38 सड़कों के मामले का एक हफ्ते में समाधान appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow