धनबाद : कतरास में ब्लास्टिंग से उड़े पत्थरों से तीन युवक घायल, कई आवास क्षतिग्रस्त, हंगामा

Katras : बीसीसीएल कतरास क्षेत्र में एकेडब्ल्यू एमसी की कांटा पहाड़ी पेंच में संचालित अम्बे आउटसोर्सिंग परियोजना में मंगलवार की दोपहर हैवी ब्लास्टिंग से उड़े पत्थरों से बुट्टू बाबू बंगला कुम्हार पट्टी के कई आवास क्षतिग्रस्त हो गए. घटना में तीन युवक घायल हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग कंपनी का कार्य बाधित कर जमकर […]

May 28, 2024 - 17:30
 0  4
धनबाद : कतरास में ब्लास्टिंग से उड़े पत्थरों से तीन युवक घायल, कई आवास क्षतिग्रस्त, हंगामा

Katras : बीसीसीएल कतरास क्षेत्र में एकेडब्ल्यू एमसी की कांटा पहाड़ी पेंच में संचालित अम्बे आउटसोर्सिंग परियोजना में मंगलवार की दोपहर हैवी ब्लास्टिंग से उड़े पत्थरों से बुट्टू बाबू बंगला कुम्हार पट्टी के कई आवास क्षतिग्रस्त हो गए. घटना में तीन युवक घायल हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग कंपनी का कार्य बाधित कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना पाकर पहुंची सीआईएसएफ टीम को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. लोग महाप्रबंधक को बुलाने पर अड़े हैं. समाचार लिखे जाने तक भीड़ परियोजना में हंगामा कर रही थी. लोग सीआईएसएफ की कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow