धनबाद : कुमारधुबी में सांप काटने से बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम
Maithon : कुमारधुबी क्षेत्र के पंचमोहली गांव के पाण्डेयकुली निवासी धीरज पांडेय के तीन साल के बेटे देव पाण्डेय की सांप काटने से मौत हो गई. इस लोमहर्षक घटना के बाद पूरे पाण्डेयकुली में मातम छा गया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब छह बजे बच्चा […]
Maithon : कुमारधुबी क्षेत्र के पंचमोहली गांव के पाण्डेयकुली निवासी धीरज पांडेय के तीन साल के बेटे देव पाण्डेय की सांप काटने से मौत हो गई. इस लोमहर्षक घटना के बाद पूरे पाण्डेयकुली में मातम छा गया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब छह बजे बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था. इसी दौरान सांप उसके बाएं पैर में काट लिया. बच्चे ने रोते हुए अपनी पीड़ा मां को बताई. मां ने समझा कि किसी कीड़े ने काट लिया है. मां ने बच्चे को नहला कर खाना खिलाया. खाना खाने के बाद बच्चा फिर आंगन में खेलने चला गया. खेल के दौरान बच्चे को सांप ने दोबारा काट लिया, जिससे बच्चा चिल्लाने लगा. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजन आंगन में पहुंचे. बेहोशी की हालत में उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : बिरनी के प्रवासी मजदूर की मुंबई में मौत, गांव पहुंचा शव
What's Your Reaction?